Thursday, Nov 30, 2023
-->
kejriwal-aap-government-will-give-rs-3-crore-to-delhi-gold-medalist-in-olympics-rkdsnt

ओलंपिक में दिल्ली के गोल्ड मैडल विजेता को 3 करोड़ रुपये देगी केजरीवाल सरकार 

  • Updated on 7/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ओलंपिक के रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगी। सिसौदिया ने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षकों को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। 

भागवत के ‘डीएनए’ बयान पर दिग्विजय ने धर्मांतरण विरोधी कानून की जरुरत पर उठाए सवाल

पीएम मोदी के विजन को लेकर नए कानून मंत्री रिजिजू ने रविशंकर प्रसाद से की मुलाकात

दिल्ली के जो खिलाड़ी ओलंपिक में भाग ले रहे हैं उनमें दीपक कुमार, मनिका बत्रा, अमोज जैकब और सार्थक भांबरी शामिल हैं। वहीं केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'दिल्ली में हमारी कोशिश खेल प्रतिभाओं को वो मंच देने की है जहाँ उनके लिए अवसर से लेकर सुविधाओं तक की कोई कमी ना हो। हमारी यही प्रतिभाएँ भविष्य में ओलम्पिक मेडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेंगी।'

SC ने IT Rules पर याचिकाओं को ट्रांसफर करने की केंद्र की याचिका को लंबित मामले से जोड़ा 

बस यात्रियों की प्रतीक्षा कम करने के लिए गूगल से जुड़ेगी परिवहन व्यवस्था
दिल्ली सरकार सभी सार्वजनिक परिवहन तंत्र को गूगल के साथ जोड़ रही है ताकि लोगों को अब बसों के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़े। शहर के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में गहलोत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी की यातायात व्यवस्था को यात्रियों के अनुकूल तैयार करने के लिए कठिन मेहनत कर रही है। 

मोदी सरकार और Twitter में खींचतान के बीच RSS ने ‘कू’ पर खोला अपना खाता

गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ दिल्ली के लोग जल्द ही शहर में बस यात्रा की योजना मिनट के हिसाब से तैयार कर सकेंगे। हम सभी सार्वजनिक परिवहन तंत्र को गूगल इंडिया प्लेटफ़ॉर्म से जोडऩे के अंतिम चरण में हैं, जो दिल्ली सरकार के मुक्त परिवहन आंकड़े और बसों की मौजूदगी की सीधी जानकारी लेकर एक भरोसेमंद परिवहन व्यवस्था को तैयार करेगा।’’      इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली सरकार तकनीक का इस्तेमाल कर दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को यात्रियों के अनुकूल बनाने के लिए कठिन मेहनत कर रही है।’’ 

यूपी विस चुनाव की तैयारी - राजभर और ओवैसी मुरादाबाद में करेंगे रैली

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.