नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार 28 अक्तूबर से रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैम्पेन शुरू करेगी। यह कैम्पेन 28 नवम्बर तक चलेगा। इसके तहत भीड़भाड़ वाले 100 चौराहों पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए 2500 सिविल डिफेंस वालंटियर्स लगाए जाएंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 15 प्वाइंट विंटर एक्शन प्लान की समीक्षा की। अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि हवा की दिशा बदलती है तो दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी हो सकती है। दिल्ली सरकार ग्रैप के तहत सीएक्यूएम द्वारा जो भी दिशा-निर्देश मिल रहे हैं, उस पर तेजी से कार्रवाई भी कर रही है।
पंजाब की AAP सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि वालंटियर को प्रत्येक चौराहे पर प्रत्येक शिफ्ट में 10-10 की संख्या में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले 10 चौराहों पर प्रत्येक शिफ्ट में 20-20 सिविल डिफेंस वालंटियर नियुक्त किए जाएंगे। मुख्य चौराहों पर सिविल डिफेंस वालंटियर टी-शर्ट, प्लेकार्ड व बैनर के जरिए लोगों को जागरूक करेंगे। चौराहे पर जो लोग गाड़ी बंद नहीं करेंगे, उन्हें गांधीगिरी के जरिए गुलाब का फूल देकर गाड़ी बंद करने का आग्रह किया जाएगा।
दिवाली से पहले दिल्ली और गुरुग्राम में कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
गोपाल राय ने कहा कि पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक अगर रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान का लोग पालन करते हैं, तो दिल्ली के अंदर 15 से 20 फीसदी तक वाहन प्रदूषण को कम किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति दिल्ली में अपनी गाड़ी लेकर निकलता है तो वापस घर पहुंचने तक लगभग 8 से 10 रेडलाइट पर रुकता है और यदि वह 2 मिनट एक चौराहे पर रुकता है तथा अपनी गाड़ी को ऑफ नहीं करता है तो वह 25 से 30 मिनट अपने गाड़ी के ईंधन को व्यर्थ में जलाता है।
शाह पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- जनता तय करे कूड़े की दिल्ली चाहिए या साफ सुथरी
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी