Saturday, Sep 23, 2023
-->
kejriwal aap targets pm modi over kumar vishwas statement in lucknow rkdsnt

लखनऊ में केजरीवाल ने कुमार विश्वास के बयान को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

  • Updated on 2/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अब उत्तर प्रदेश का रुख कर लिया है। लखनऊ के कैसरबाग स्थित रिफ़ा-ए-आम क्लब मैदान में केजरीवाल ने आप नेता और कवि कुमार विश्वास के आरोप को लेकर जमकर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कुमार विश्वास पर तंज कसते हुए कहा, 'गाजियाबाद के एक "कवि" के सपने में आया था कि केजरीवाल "आतंकवादी" है, तो मोदी जी, रॉ, एनआईए, सीबीआई, ईडी सब को हटा दो, उस कवि को रख लो। वो बता दिया करेगा कौन आतंकवादी है।'

डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को CBI कोर्ट ने 5 साल की सुनाई सजा

 

आप संयोजक ने कहा कि मोदी, शाह, राहुल, प्रियंका गांधी एक ही आवाज़ में कह रहे हैं कि केजरीवाल आतंकवादी है।" केजरीवाल ने कहा, ' जब 100-100 मील तक कोई भ्रष्टाचार करता है तो माँ कहती है "बेटा सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा। केजरीवाल वो आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है।" अरविंद ने कहा, 'अगर 70 साल में भाजपा और कांग्रेस ने काम किया होता तो वो काम के नाम पर वोट मांगते। अब इनको केजरीवाल को "आतंकवादी" कहकर वोट मांगना पड़ रहा है!'

कुर्सी के लिए देश को दांव पर लगाने वाली सपा से सतर्क रहने की जरूरत : मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पहले देश के सारे किसानों को "आतंकवादी" कहा। और अब सारे गरीब साइकिल चलाने वालों को "आतंकवादी" कह रहे हैं। जब ईवीएम बटन दबाने जाओ तो बता देना कि भाजपा वाले आतंकवादी हैं कि गरीब और किसान आतंकवादी हैं।" केजरीवाल ने कहा, 'अरे मोदी जी, ऐसी बातें तो राहुल गांधी करते हैं.. अब आप भी? आजकल जनता आपके भक्तों का मज़ाक उड़ा रही है कि मोदी भी राहुल गांधी बन गए हैं।'

 

भाजपा के खिलाफ गठजोड़ : उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

केजरीवाल ने पूछा, क्या कोई आतंकवादी, स्कूल-अस्पताल बनाता है? मुफ़्त बिजली/पानी देता है? बुज़ुर्गो को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाता है? शहीदों को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देता है? यूपी के खस्ताहाल स्कूल अस्तपतालों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'बाबा साहेब अंबेडकर का सपना था कि हर दलित और गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। 75 साल में किसी सरकार ने उनका सपना पूरा नहीं किया। मैंने कसम खाई है- बाबा साहेब तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा!'

वोटिंग से उत्साहित अखिलेश बोले- सातवें चरण तक BJP के बूथों पर नाचते नजर आएंगे ‘भूत’

दिल्ली मॉडल का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग हमारे काम से बहुत खुश हैं। फोन करके पूछ लेना फिर हमें वोट देना। पहले हमें 70 में से 67 सीट दी, फिर 62 सीट देकर दोनों पार्टियां साफ कर दी। उत्तर प्रदेश में भी AAP को एक मौका दे दो, यहां से भी सभी पार्टियां साफ हो जाएंगी। योगी जी ने पिछले 5 साल में कितने युवाओं को नौकरी दी? हमने दिल्ली में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी। उत्तर प्रदेश का 1 साल का बजट 5 लाख करोड़ है तो ये पैसा गया कहाँ?'

यूपी के वोटरों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अगर उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा हुई तो भाजपा को बाहर रखने के लिए हम सरकार में जाकर अपनी सारी गारंटियों पूरी करा देंगे। तो सीट की चिंता मत करना, आम आदमी पार्टी को बढ़-चढ़कर वोट देना।'
 

comments

.
.
.
.
.