Friday, Jun 09, 2023
-->
kejriwal-aap-taunt-on-lieutenant-governor-said-another-love-letter-came

उप-राज्यपाल सक्सेना पर केजरीवाल का तंज, बोले- 'एक और लव लेटर आया'

  • Updated on 10/8/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने फिर पत्र लिखा है। इसको लेकर केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आज एक और लव लेटर आया है।' अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल लिखते हैं, 'बीजेपी LG के ज़रिए दिल्ली के लोगों की ज़िंदगी तबाह करने पर तुली है। रोज़ ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं। मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूँ- जब तक आपका ये बेटा ज़िंदा है, चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूँगा।'

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर से AAP के उम्मीदवार होंगे सत्येंद्र सिंह

बता दें कि 2 दिन पहले ही केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'LG साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी नहीं डांटतीं। पिछले छह महीने में एलजी साहब ने जितने लव लेटर लिखे हैं, पूरी जिंदगी में मेरी बीवी ने इतने खत मझे नहीं लिखे।' इसको लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासत गर्म हो गई थी। 

ठाकरे ने EC से कहा- CM शिंदे पहले ही शिवसेना छोड़ चुके हैं, वो दावा नहीं कर सकते

केजरीवाल को अपने नए खत में एलजी सक्सेना ने लिखा है, 'आपकी शासन व्यवस्था विज्ञापनों तथा भाषणों के बल पर चल रही है, मैंने संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इन कमियों के बारे में बताते हुए समाधान का अनुरोध किया तो आपने और आपके सहयोगियों ने उनका जवाब ना देते हुए केवल लोगों को गुमराह किया और तथ्यहीन और व्यक्तिगत आरोप लगाए। 

RBI ने ऋण सूचना कंपनियों से आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने को कहा 

वह आगे लिखते हैं, 'मनीष सिसोदिया के तथ्यविहीन पत्रों एवं अपनी पार्टी के अनेक नेताओं के भ्रामक तथा अनर्गल बयानों का संज्ञान और संदर्भ लें। आपको याद दिलाना चाहूंगा कि मेरे द्वारा पत्र लिखकर जिन विषयों से अवगत कराया गया, वे सभी दिल्ली के आम नागरिकों के भलाई और प्रशासन से जुड़े मुद्दे थे। आप को विधिवत अवगत कराए गए आम लोगों की जिंदगी से जुड़े विषयों पर मुझे या दिल्ली की जनता को आपसे अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में मैं पूर्णतया निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ रहा हूं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब पंजाब पुलिस में खोला नौकरियों का पिटारा 

comments

.
.
.
.
.