Sunday, Jun 04, 2023
-->
kejriwal aap will contest all seats of zilla panchayat in uttar pradesh rkdsnt

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

  • Updated on 11/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जिला पंचायतों के आगामी चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी।   पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला लिया गया। 

AAP ने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पंजाब, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को ठहराया जिम्मेदार

उन्होंने बताया कि सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि आप उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी जिला पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों में एक फॉर्म जारी किया जाएगा, जो लोग चुनाव लडऩा चाहते है उनसे ये फॉर्म भरवाया जाएगा। यह फॉर्म सभी जिला कार्यकारिणी भरवाकर प्रदेश कार्यकारिणी को देंगी। 

ट्रेड यूनियनों की आम हड़ताल में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ भी होगा शामिल

सिंह ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश तथा जिले के संगठनों में आने वाले दिनों में फेरबदल किया जाएगा, जिला पंचायत के चुनाव लड़े जाएंगे और प्रदेश कार्यकारिणी का एक सदस्य जिनके जिम्मे प्रदेश का कार्यभार होगा, वह महीने में दस दिन अपने प्रभार वाले जिले में संगठन निर्माण तथा आंदोलन के लिए समय देंगे और प्रतिदिन अपने गृह जनपद में दो घंटे का समय पार्टी के लिए देंगे। 

राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन, पीएम केयर्स फंड को लेकर पीएम मोदी पर दागे 4 सवाल

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अधीनस्थ चयन सेवा भर्ती, दरोगा की भर्ती, 69 हजार शिक्षकों की भर्ती और शिक्षा मित्रों की भर्ती के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के विश्वासघात के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के सवाल पर भी पार्टी आने वाले दिनों में हर जिले में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। 

कोहली की पहले टेस्ट के बाद गैरमौजूदगी आस्ट्रेलिया को नहीं करेगी प्रभावित : हॉकले

सिंह ने कहा कि कोरोना काल में कथित घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया था। एसआईटी को 10 दिन के अंदर उसकी रिपोर्ट देनी थी लेकिन अब तक उस पर क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के सभी मामलों के लेकर एसआईटी बनाकर उन्हें कूड़ेदान में डालने का काम करती है और एसआईटी सरकार के लिए सुरक्षा कवच बन गयी है।  

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.