Saturday, Sep 23, 2023
-->
kejriwal claims raghav chadha can also be arrested

केजरीवाल का दावा- राघव चड्ढा को भी किया जा सकता है गिरफ्तार

  • Updated on 9/30/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी के सियासी मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त जाने के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों ने तैयारी कर ली है। हालांकि केजरीवाल ने यह खुलासा नहीं किया कि चड्ढा को किस मामले में और किन आरोपों में गिरफ्तार किया जा सकता है। 

गुजरात के ऑटो रिक्शा चालक को लेकर भाजपा और AAP में सियासी जंग तेज

  •  

NSE मामला: हाई कोर्ट ने चित्रा रामकृष्ण, आनंद सुब्रमण्यन को दी जमानत

आम आदमी पाईटी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना शुरू किया है, अब सुन रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे। किस मामले में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये लोग अभी इसकी तैयारी कर रहे हैं।’’

72 वर्षीय आर. वेंकटरमणी देश के नए एटार्नी जनरल नियुक्त, वेणुगोपाल का लेंगे स्थान 

केजरीवाल के इस ट्वीट पर राघव चड्ढा ने भी रिटवीट किया है। वह लिखते हैं, 'हम अपने खून से लिखें कहानी ऐ वतन मेरे
करें कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे' गुजरात बदलाव मांग रहा है और हर दिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदम देख भाजपा की नींद उड़ गई है। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं - ना तुम्हारी जेल की दीवारों से डरते हैं ना फांसी के फंदे से। इंकलाब ज़िंदाबाद।'

दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR, तीन गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर पार्टी के मीडिया संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया है। 

comments

.
.
.
.
.