Monday, Mar 20, 2023
-->
kejriwal-government-summons-one-day-assembly-session-discuss-irregularities-in-mcd-albsnt

केजरीवाल सरकार ने बुलाया एक दिवसीय विधानसभा सत्र, MCD में अनियमितता पर चर्चा

  • Updated on 12/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में एक तरफ पिछले 20 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे है,तो दूसरी तरफ आप सरकार और बीजेपी शासित एमसीडी में आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है। इसी कड़ी में केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि गुरुवार को एकदिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा।

सड़क हादसे में दो किसानों की मौत, दिल्ली बॉर्डर पर धरना देकर लौट रहे थे घर

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी जानकारी

इस बाबत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि इस एक दिवसीय विधानसभा सत्र में बीजेपी शासित एमसीडी में हुए 2400 करोड़ रुपये के घोटाले पर चर्चा होगी। हालांकि बीजेपी ने सभी आरोप को खारिज कर दिया है। माना जा रहा है कि 2022 में दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर आप पार्टी और बीजेपी में तल्खी देखने को मिल सकती है। वहीं बीजेपी के सभी मेयरों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना पर बैठा हुआ है।

सावधान! हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं, तो आज से कटेगा 5500 तक का चालान

एमसीडी के बकाये पर रार

जिसमें बीजेपी ने निगम के सभी बकाये के भुगतान की मांग दिल्ली सरकार से की है। उतरी नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि सात दिन बैठने के वाबजूद सीएम ने उनलोगों से मिलने का वक्त नहीं दिया है। हालांकि इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर के बाहर आप पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने हमला करके नुकसान पहुंचाया है।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.