Thursday, Dec 07, 2023
-->
Kejriwal government to start campaign against dengue from September 1 KMBSNT

1 सितंबर से डेंगू के खिलाफ फिर से मुहिम शुरू करेगी केजरीवाल सरकार

  • Updated on 8/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निर्देश पर दिल्ली सरकार (Delhi Govt) 1 सितंबर से डेंगू (dengue) के खिलाफ 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट नाम से कैंपेन फिर चलाने जा रही है ताकि जल जनित बीमारियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष इस अभियान में काफी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगस्त के पहले सप्ताह में कोरोना की स्थिति की जानकारी के लिए सिरो सर्वे किया गया था और इसकी रिपोर्ट इस सप्ताह आ जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि बारिश का मौसम चल रहा है और हर साल बारिश के दौरान डेंगू का सीजन आता है।

दिल्ली: कोरोना को मात दे चुके 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने किया प्लाज्मा डोनेट

डेंगू की वजह से मौत नहीं होने देनी है- सीएम केजरीवाल
उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि हम कोरोना की लड़ाई में डेंगू को भूल जाएं। इस बार भी पिछली बार की तरह डेंगू की वजह से मौत नहीं होने देनी है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जैसे पिछले साल हम लोगों ने शुरू किया था 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट का कार्यक्रम। वही कार्यक्रम इस बार भी सितंबर के महीने में शुरू करेंगे।

दिल्ली में कितने लोगों को हुआ कोरोना और उन्हें पता भी नहीं चला, इस सप्ताह आएगी रिपोर्ट

पिछले वर्ष डेंगू के खिलाफ अभियान काफी सफल रहा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि पिछले वर्ष डेंगू के खिलाफ अभियान काफी सफल रहा। इस तर्ज पर इस बार भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। 1 सितंबर से 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस वर्ष दिल्ली में मलेरिया के 41 व डेंगू के 40 मामले सामने आए हैं जिसमें अगस्त महीने में डेंगू के 10 मामले शामिल है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.