Wednesday, Sep 27, 2023
-->
kejriwal-govt-gave-293-crore-advance-to-ndmc-said-satyendar-jain-kmbsnt

उत्तर दिल्ली नगर निगम को केजरीवाल सरकार ने दिए 293 करोड़ एडवांस- सत्येंद्र जैन

  • Updated on 7/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 293 करोड रुपए दिए हैं ताकि एमसीडी कर्मचारियों को सैलरी मिल सके। शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एमसीडी को अगली किश्त का एडवांस भुगतान किया गया है।

साथ ही मंत्री  जैन ने ये भी कहा कि वो आशा करते हैं कि एमसीडी अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द सैलरी देगी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम को खासतौर पर सैलरी देने में दिक्कत आ रही थी। निगम कर्मचारी लंबे समय से सैलरी समय पर न मिलने का कारण परेशान हैं और इस मुद्दे पर कई बार हड़ताल भी कर चुके हैं। 

उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस प्रमुख को दिया हिरासत में लेने का अधिकार

जांच होती तो ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिवारों को मिलते 5 लाख
वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार की ओर से ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के मामले पर गठित कमेटी के बाबत सत्येंद्र जैन ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 27 मई को एक कमेटी बनाई थी। जिसमें मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपरये तक का मुआवजा भी देना था।

दिल्ली दंगे : हाई कोर्ट ने ताहिर हुसैन की याचिका पर पुलिस से मांगा जवाब 

उपराज्यपाल ने भंग की कमेटी
जैन ने कहा कि क्योंकि ऐसे बहुत सारे मामले आए थे जिनमें लगा लोगों का कहना था कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है। मीडिया की खबरें भी थी और लोगों के इंटरव्यू भी आ रहे थे कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही है। लेकिन 31 मई को उस कमेटी को उपराज्यपाल ने भंग कर दिया। अगर वह कमेटी बनती तो वह ऐसे सभी मामलों की जांच करती। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.