नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस समय दिल्ली कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर से जूझ रही है। नवंबर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण में एक बार फिर कुछ हद तक कमी देखी जा रही है, वहीं इस बीच कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने को लेकर भी दिल्ली सरकार (delhi govt) की ओर से तैयारी जोरों पर है। वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो केंद्र सरकार के आदेशों के अनुसार ही दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने वैक्सीन आने से पहले ही उसे लगाने की अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वैक्सीन का भंडारण होगा। वहीं मोहल्ला क्लीनिक से लेकर पॉलीक्लीनिक तक में इसका टीकाकरण किया जाएगा।
वैक्सीन को लेकर सक्रिय हुए PM, टीका बना रही कंपनियों की टीम के साथ की बैठक
पहले चरण में 25-30 करोड़ को लगना है टीका केंद्र सरकार की योजना है कि सबसे पहले 25-30 करोड़ लोगों का एक समूह बनाकर उनको कोरोना की वैक्सीन दी जाए। इसके लिए अक्टूबर के महीने में राज्यों को लोगों के समूह बनाने के निर्देश दे दिए गए थे। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार टीकाकरण के पहले चरण में 20-25 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगाना जरूरी है।
दिल्ली में 2 करोड़ की आबादी बसती है, ऐसे में यहां पहले चरण में लगभग 50 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानाकारी के अनुसार यहां सब कुछ मिलाकर करीब 745 चिकित्सा केंद्र हैं, जहां पर एक दिन में करीब 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है।
कोविशील्ड के साइड इफेक्ट का दावा करने वाले शख्स पर सीरम ने किया 100 करोड़ का मानहानि केस
वैक्सीन आने के 3 सप्ताह के भीतर पूरी दिल्ली को लग सकता है टीका केंद्र सरकार का मानना है कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की जरूरत नहीं है, वहीं इसके उलट दिल्ली सरकार वैक्सीन आने के बाद सभी लोगों को इसे देना चाहती है। सरकार का कहना है कि वैक्सीन आने के 2-3 सप्ताह के भीतर ही पूरी दिल्ली को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा।
ऐसा इसलिए संभव हो पाएगा क्योंकि दिल्ली के पास एक मजबूत चिकित्सकीय ढांचा है। यहां पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा केंद्र है। वहीं टीकाकरण के काम में दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ आशा, एएनएम, नगर निगम और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भी लगाया जा सकता है।
यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...
ये 21 भारतवंशी होंगे बाइडेन के चाणक्य! कोर टीम में निभाएंगे अहम भूमिका
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
12वीं पास के लिए सेना में अधिकारी बनने का शानदार मौका, यहां कर सकते...
शिवसेना का जोरदार अटैक, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर...
PM नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, बोले-...
कांग्रेस को पार्टी के लिए स्थायी अध्यक्ष की तलाश, सामने आया इस वरिष्ठ...
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में PM मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक सभी को...
शाहरुख-दीपिका की फिल्म Pathan के सेट पर हुई हाथापाई, डायरेक्टर को...
Coronavirus Live: भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर हुए 1.92 लाख
दिल्लीः PPE किट पहन कर जुलरी की दुकान में घुसा चोर, उड़ाए 6 करोड़ के...