Friday, Jun 02, 2023
-->
kejriwal govt started financial assistance scheme for corona victims families kmbsnt

केजरीवाल सरकार ने शुरू की 'मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना'

  • Updated on 7/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए आज 'मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना' की शुरुआत की है। इस योजना का शुभारंभ वर्चुअली किया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा,''इस पोर्टल का लॉन्च हो रहा है। जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं।''

योजना का इन्हें मिलेगा लाभ 

  • इस योजना के तहत जिस परिवार ने अपने सदस्य को खोया उन्हें ₹50,000 की मदद दी जाएगी। 
  • कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु पर ₹2500/माह की सहायता दी जाएगी।
  • इसके साथ ही जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया, उन्हें 25 की उम्र तक ₹2500/माह दिया जाएगा। 

दिल्ली और एनसीआर के इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके

लोगों के अल्पाई करने का इंतजार नहीं करना है- सीएम केजरीवाल 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस काम में लगने वाले लोगों से आग्रह किया है कि एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हम इंतज़ार नहीं कर रहे कि लोग Apply करें। बता दें कि लोग खुद भी पोर्टल पर जाकर आर्थिक सहायता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को दिल्ली सरकार का 'ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान' तैयार

पीड़ित लोगों के दस्तावेजों में कमी नहीं निकालनी है- सीएम केजरीवाल
सीएम ने कहा कि कोरोना की ये देश में दूसरी लहर थी लेकिन दिल्ली के लिए चौथी लहर थी। शायद ही कोई परिवार बचा हो जिसका इस लहर में कोई भी सदस्य संक्रमित न हुआ हो। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिनके घर COVID-19 से मृत्यु हुई, उनके घर दिल्ली सरकार का प्रतिनिधि जाएगा। हमें उनके दस्तावेज़ों में कमी नहीं निकालनी है। उनकी मदद करनी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.