Thursday, Sep 28, 2023
-->
Kejriwal govt will prepare 5000 medical assistants to deal with third wave of Corona KMBSNT

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए 5 हजार मेडिकल असिस्टेंट तैयार करेगी केजरीवाल सरकार

  • Updated on 6/16/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली की केजरीवाल सरकार कोरोना की दूसरी लहर का दंश भुगत चुकी है। ऐसे में अब संभावित तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने और अधिक से अधिक लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में सरकार ने एक बड़े प्लान के तहत 5 हजार मेडिकल असिस्टेंट तैयार करने की योजना बनाई है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस प्लान के बारे में जानकारी दी है। इसके तहत सरकार 5 हजार मेडिकल असिस्टेंट तैयार करेगी जो तीसरी लहर के दौरान जरूरत पड़ने पर अपनी सेवा अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में देंगे। 

 राष्ट्र की नींव बेहद मजबूत, कॉलेज छात्रों के प्रदर्शन से हिलने वाली नहीं: अदालत

दो सप्ताह की बेसिक ट्रेंनिग
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि पहली दूसरी लहर में हमने देखा कि जब कोरोना की पीक आती है तो मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी हो जाती है। ऐसे में सरकार अब 5 हजार लोगों को तैयार करेगी जो संकट की घड़ी में डॉक्टरों की मदद करेंगे। सीएम ने बताया कि इनको दो सप्ताह की बेसिक ट्रेंनिग दी जाएगी। 

असिस्टेंट केवल डॉक्टरों के निर्देश पर ही करेंगे काम
इस ट्रेनिंग में इन्हें टीका लगाना, ऑक्सीजन लेवल चेक करना, मरीज की देखभाल करना आदि कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये असिस्टेंट केवल डॉक्टरों के निर्देश पर ही काम कर सकेंगे। खुद से कोई भी निर्णय मरीज के इलाज को लेकर ये नहीं कर सकेंगे। इन्हें डॉक्टरों की मदद के लिए ट्रेन किया जा रहा है, ताकि संकट की घड़ी में डॉक्टरों पर जोर न पड़े। 

आरबीआई ने DHFL पर जमा स्वीकार करने को लेकर लगाया प्रतिबंध 

12 वीं पास लोग कर सकते हैं आवेदन 
सीएम केजरीवाल ने जानकारी दी है कि. इ्न 5 हजार लोगों को आईपी यूनिवर्सिटी ट्रेंनिग देगी।  9 मेडिकल इंस्टीट्यूट में इनको ट्रेंनिग दिलवाई जाएगी। इनका ट्रेंनिग पीरियड 2 सप्ताह का होगा। 17 जून से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।  28 जून से इनकी ट्रनिंग शुरू होगी। 500-500 के बैच में ट्रेंनिग होगी।  12 वीं पास लोगों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सीएम ने बताया कि इनकी ट्रेनिंग होने के बाद इन्हें जरूरत पड़ने पर ही बुलाया जाएगा। इनसे काम लेने के बाद इनके काम के अनुसार इनको वेतन भी दिया जाएगा। 

 

comments

.
.
.
.
.