Tuesday, May 30, 2023
-->
kejriwal-praised-delhi-govt-for-development-work-in-delhi

केजरीवाल ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- राजधानी में है ईमानदार सरकार

  • Updated on 6/5/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने की आशंका है। नजदीक आते चुनाव के चलते सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरावाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों को हाई मास्क लाईट लगाने का आश्वासन दिया।

4 महीने पहले हो सकते हैं दिल्ली में चुनाव, ये है मुख्य कारण

'लगेंगे 3 लाख सीसीटीवी (CCTV) कैमरे'

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में 3 लाख सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगने वाले हैं। अपनी विधानसभा के लोगों को उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि मैं अपनी विधानसभा में सबसे ज्यादा कैमरे लगवाऊंगा। मुख्यमंत्री के विधासभा क्षेत्र में आने वाले लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

दिल्ली: नमाज के दौरान नमाजियों पर चढ़ी होंडा सिटी कार, कई घायल

मेट्रो फ्री करने को लेकर पूछी राय

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए बस और मेट्रो फ्री करने को लेकर भी लोगों की राय जाननी। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए सवाल किया कि आप सभी इस योजना से खुश हैं या नहीं?

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जबसे हमारी पार्टी सत्ता में आई तब से हमने एक भी पैसा टैक्स में नहीं बढ़ाया। पहले के टैक्स रेट पर दिल्ली सरकार ने कई काम किए। उन्होंने कहा कि उतने ही पैसे में हमने बिजली के रेट आधे कर दिए और दिल्ली में शानदार स्कूलों का निमार्ण भी करवाया।

फ्री मेट्रो योजना पर बोली पूर्व CM शीला दीक्षित- अपने फायदे के लिए AAP ने किया ये ऐलान    

दिल्ली वालों के लिए इलाज फ्री

सीएम केजरीवाल ने जनता को बताया कि उन्होंने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सारे अस्पतालों में दिल्लीवासियों के लिए इलाज फ्री कर दिया है। अगर किसी के इलाज में 10 लाख का भी खर्चा आता है तो उसको दिल्ली सरकार वहन करेगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इतना सब काम करने में इसलिए सक्षम हुई क्योंकि वो एक ईमानदार सरकार है।     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.