Sunday, Jun 04, 2023
-->
Kejriwal said Punjab CM Mann to see remarkable improvement in Delhi schools rkdsnt

केजरीवाल बोले- दिल्ली के स्कूलों में उल्लेखनीय सुधार देखने आएंगे पंजाब के सीएम मान

  • Updated on 4/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान अपने स्टाफ के साथ सोमवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे ताकि वे स्कूलों में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ‘‘उल्लेखनीय सुधारों’’ को देख सकें। उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार दिल्ली से ‘‘रिमोट कंट्रोल’’ के जरिए चलायी जा रही है। इससे पहले केजरीवाल ने मान की गैर-मौजूदगी में पंजाब के शीर्ष नौकरशाहों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की थी। 

सिसोदिया का दावा- हिमाचल में BJP के करीब 1,000 नेता AAP में शामिल होने को तैयार

यहां त्यागराज स्टेडियम में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने सरकारी स्कूलों में इतना सुधार किया है कि दुनियाभर के लोग इन ‘‘उल्लेखनीय बदलावों’’ को देखने आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भारत की यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूल देखने आयी थीं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।’’ 

अब Twitter को ही खरीदना चाहते हैं टेस्ला के CEO एलन मस्क

उन्होंने कहा कि अभी हाल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन दिल्ली सरकार के स्कूल देखने आए थे। केजरीवाल ने तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच कहा, ‘‘सोमवार 18 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने कई अधिकारियों के साथ हमारे सरकारी स्कूलों को देखने आएंगे। वे यह देखने आ रहे हैं कि ऐसे सुधार किस प्रकार किए गए क्योंकि उन्हें भी पंजाब में ऐसा ही करना है।’’ 

येचुरी बोले- मोदी सरकार को गिराना सर्वोच्च प्राथमिकता, संयुक्त मोर्चा जीतेगा 2024 का चुनाव

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने अपने स्कूलों का स्तर इतना सुधारा है कि निजी स्कूलों के 3.75 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में हमने सरकारी स्कूलों के स्तर में इतना सुधार किया है कि अब न्यायाधीश, आईएएस अधिकारी और एक रिक्शा चालक के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं।’’     

जेएनयू हिंसा : छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल ने की कुलपति शांतिश्री से मुलाकात, आइशी असंतुष्ट

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में नेताओं और राजनीतिक दलों ने दलित बच्चों को अशिक्षित रखकर उनके खिलाफ ‘‘जानबूझकर साजिश’’ रची। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेताओं ने दलितों और गरीबों के खिलाफ साजिश रची। गरीब बच्चों को अशिक्षित रखने के लिए साजिश रची गयी। गरीबों को जानबूझकर अच्छी शिक्षा नहीं दी गयी। लेकिन जब हम सत्ता में आए तो हमने सरकारी स्कूलों के स्तर में सुधार किया।’’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिकारियों की केजरीवाल के साथ बैठक का किया बचाव 


 

 

 

comments

.
.
.
.
.