Thursday, Mar 23, 2023
-->
kejriwal said vaccine manufacturer is ready for sputnik v supply kmbsnt

Good News for Delhi: केजरीवाल बोले- स्पूतनिक वी की सप्लाई के लिए तैयार हैं वैक्सीन निर्माता

  • Updated on 5/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली वालों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक राहत भरी खबर सुनाई है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक- वी के निर्माता दिल्ली सरकार को इसकी सप्लाई करने के लिए राजी हो गए हैं। सीएम केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी है। हालांकि कंपनी अभी कितनी खुराक देगी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। कितनी वैक्सीन दिल्ली को दी जाएगी इस पर मंथन चल रहा है। 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि स्पूतनिक वी के निर्मातों से दिल्ली सरकार बात कर रही है। वो हमे वैक्सीन की सप्लाई करने के लिए तैयार हैं। हालांकि वो कितनी वैक्सीन देंगे इस पर चर्चा चल रही है। सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार और स्पूतनिक वी के बीच मंगलवार को एक अहम बैठक हुई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।  

50% अमेरिकी आबादी को लगी वैक्सीन, सिसोदिया बोले- क्या थाली बजाने से चल जाएगा काम?

दिल्ली में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन बंद 
इन दिनों दिल्ली में कोरोना तो कंट्रोल होता दिख रहा है, लेकिन दिल्ली वैक्सीन की कमी से जूझ रही हैे। हालात ये हैं कि 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन दिल्ली में बीते दो दिन से बंद है। आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में लगातार दूसरे दिन युवाओं को कोई वैक्सीन नहीं लगायी गई है। कोवैक्सीन और कोवीशील्ड का स्टॉक खत्म हो चुका है। दिल्ली में 18 से 44 वर्ष के युवाओं के पास अब निजी अस्पतालों में जाकर महंगे दामों पर वैक्सीन लगवाने के अलावा कोई भी चारा नहीं है। 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए कोवैक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है।

दिल्ली: ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तय कीमत से ज्यादा पैसे वसूले तो खैर नहीं, सरकार ने दिए ये निर्देश

मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर साधा निशाना
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी वैक्सीन की कमी पर आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर बताया था कि आज तक, 50 प्रतिशत अमेरिकी वयस्कों को पूरी तरह से  कोरोना टीका लगाया जा चुका है। यह तो बड़ी बात है दोस्तों। बाइडेन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया है कि अमेरिका में 50% आबादी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हमें अपने देश में ऐसा ऐलान कब सुनने को मिलेगा? या हमारा काम सिर्फ़ थाली और ताली बजाने से चल जाएगा?

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.