Monday, Dec 11, 2023
-->
kejriwal started whatsapp channel to connect with the people of delhi

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से जुड़ने के लिए शुरू किया व्हाट्सऐप चैनल

  • Updated on 9/21/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शहर के लोगों से जुड़ने और उनके साथ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यों एवं पहलों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए अपना व्हाट्सएप चैनल शुरू किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि चैनल की शुरुआत लोगों के साथ अधिक 'व्यक्तिगत संबंध' को बढ़ावा देने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। संदेश भेजने वाले सोशल मीडिया मंच के अनुसार, व्हाट्सएप चैनल लोगों के लिए संदेश, वीडियो, स्टिकर और किसी विषय पर मत देने के लिए एकतरफा उपकरण है।

चैनल पर अपने प्रथम संदेश में केजरीवाल ने कहा,''आप सभी से व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर प्रसन्न हूं। दिल्ली सरकार की उपलब्धियों, नए कार्यक्रमों, पहलों और अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़े रहें। हम दिल्ली को एक राष्ट्रीय राजधानी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं जिस पर सभी भारतीयों को गर्व होगा।''

केजरीवाल ने हाल ही में 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत रामेश्वरम की तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने वाले वरिष्ठ नागरिकों की तस्वीरें भी साझा कीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.