Thursday, Nov 30, 2023
-->
kerala-floods-kochi-airport-losses-in-crores-airline-servies-will-soon-be-started

केरल : कोच्चि एयरपोर्ट को करोड़ों का नुकसान, जल्द शुरु होगी विमान सेवा

  • Updated on 8/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केरल में भारी बारिश और बाढ़ से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सायल) को 220 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन 26 अगस्त से फिर से शुरू होने की उम्मीद है। दरअसल, देश के सबसे व्यस्ततम एटरपोर्ट में से एक कोच्चि पर 14 अगस्त से उड़ानों का परिचालन रद्द है।

AAP विधायक को जवाब देने के लिए कोर्ट से मिली एक माह की मोहलत

सायल के प्रवक्ता ने कहा, 'बाढ़ से प्रभावित कोच्चि एयरपोर्ट से जुड़ी समस्याओं को तेजी से निपटाने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें 26 अगस्त से परिचालन फिर शुरू कर लेने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी रनवे, टैक्सीवे और पार्किंग में पूरी तरह पहुंच गया था। रनवे को ठीक करने की जरूरत है जिसे अगले दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

7 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति, सतपाल मलिक बने J&K के राज्यपाल

उन्होंने कहा, 'सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए रनवे की सभी 800 लाइटों को हटाकर उनकी जांच की गई और उन्हें फिर से लगाया गया है।' सायल प्रबंधन ने बाढ़ से तबाह हुए बुनियादी ढांचे को फिर से बनाना शुरू किया है। इसमें एयरपोर्ट की 2.6 किलोमीटर लंबी चाहरदिवारी भी शामिल है जो पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते बह गई थी। इसका निर्माण शुरू कर दिया गया है।

मंदसौर गैंगरेप मामले में कोर्ट ने दो युवकों को सुनाई मृत्युदंड की सजा

इसी के समानांतर सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए उपयोग के लिए तैयार ढांचों को खड़ा किया जा रहा है, ताकि समयसीमा के भीतर काम कर सकें। अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से रनवे, विमानों के खड़े होने के स्थान टैक्सी बे, सीमाशुल्क मुक्त दुकानों के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय र्टिमनलों के कई क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा रनवे की प्रकाश व्यवस्था समेत इलेक्ट्रिकल उपकरण को भी क्षति पहुंची है।

अनिल अंबानी ने राफेल डील पर राहुल गांधी को फिर लिखा खत, दी सफाई

उन्होंने कहा कि दुनिया के पहले पूरी तरह सौर ऊर्जा संचालित इस एयरपोर्ट का सौर बिजली संयंत्र भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को फिर से बनाने के प्रयास युद्धस्तर पर शुरू कर दिए हैं। हमारा शुरुआती आकलन है कि बाढ़ से एयरपोर्ट को 220 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। टर्मिनल की इमारतों को साफ करने के लिए लगभग 200 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।'

महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में 16 गिरफ्तार, नीतीश पर तेजस्वी का वार

एयरपोर्ट के अगले हफ्ते फिर से चालू होने की उम्मीद है। कल से कोच्चि के नौसैनिक एयरपोर्ट आईएनएस गरुड़ से नागरिक विमानों का परिचालन शुरू किया जा चुका है। अभी एयर इंडिया की अनुषंगी एलायंस एयर वहां से एक उड़ान बेंगलुरू और एक कोयंबटूर के लिए परिचालित कर रही है। आज इंडिगो ने भी वहां पर अपने विमान का परीक्षण किया है और उसका उड़ान परिचालन आज से शुरू हो सकता है। केरल में बाढ़ से 30 मई से अब तक 373 लोगों की जान जा चुकी है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.