Friday, Sep 22, 2023
-->
Kerala plane crash returning home after a long wait did you know death is waiting prshnt

केरल विमान हादसा: लंबे इंतजार के बाद लौट रहे थे घर, क्या पता था मौत कर रही है इंतजार

  • Updated on 8/8/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केरल में हुए विमान हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया। केरल के कोझिकोट के करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान लैंडिंग के दौरान फिसलने और खाई में जाकर गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई। जिसमें पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे और कैप्टन अखिलेश कुमार भी शामिल थे।

राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 36 स्कूली छात्रों से करेंगे बातचीत

बेहद अनुभवी पायलट थे कैप्टन साठे
कैप्टन दीपक साठे बेहद अनुभवी पायलट थे और वायुसेना अकादमी द्वारा स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित थे। दुनिया में फैले कोरोना महामारी के के कारण वह भी दुबई में फंसे हुए थे और लंबे समय के बाद अपने वतन लौट रहे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था की मौत उनका इंतजार कर रही है। एयर फोर्स के टेस्ट पायलट रह चुके थे और उन्होंने एयर फोर्स के टेस्ट पायलट एयरक्राफ्ट पर कई टेस्ट किए थे।

कोझिकोड विमान हादसा: विशेषज्ञों ने 9 साल पहले दी थी चेतावनी, रनवे को बताया था असुरक्षित

हरदीप सिंह पुरी ने दी पूरी जानकारी
घटना के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि दुबई कालीकट उड़ान शुक्रवार की शाम 7:41 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसल गई। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण विजिबिलिटी कम थी और रनवे पर पानी भरा हुआ था। रनवे पर विमान फिसलने के बाद 35 फीट की गहराई में जा गिरा और इस घटना में विमान के दो टुकड़े हो गए। जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इमरजेंसी बैठक बुलाई।

'टेबलटॉप' है कोझिकोड एयरपोर्ट का रनवे, जानें क्यों खतरनाक होती है यहां विमानों की लैंडिंग

दुर्घटना जांच ब्यूरो के पेशेवरों की 2 टीमे करेंगे जांच
फिलहाल भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो के पेशेवरों की 2 टीम हादसे की जांच करेगी, यह टीमें कोझिकोड के लिए 2:00 और 5:00 बजे रवाना होंगी। वहीं बचाव अभियान पूरा हो चुका है और शहर के अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है (1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, Fax: +91 11 23018158) जो हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे खुले रहेंगे।

इस विमान में जान गवाने वाले 18 लोग अपने वतन वापस लौट रहे थे जिन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि यह उनकी आखिरी उड़ान होगी

comments

.
.
.
.
.