नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केरल के कोझीकोड विमान हादसे में अब तक पायलट और को पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो चुकी है। कल दुबई से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के समय फिसल कर दो टुकड़ों में बट गया और 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस बड़े हादसे में पायलट और को पायलट की मौत हो गई है और राहत और बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल से मलबे को हटाया जा रहा है वहीं स्थिति का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
184 यात्रियों समेत दो पायलट और क्रू के 6 सदस्य विमान पर थे मौजूद दरअसल कल एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था, जिसमें दुबई से 184 यात्रियों समेत दो पायलट और क्रू के 6 सदस्य विमान पर मौजूद थे। कोझिकोड पहुंचने पर एयर इंडिया का विमान रनवे को पार करता हुआ दीवार से टकराया और दो टुकड़ों में बट गया। घटना के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद राहत और बचाव का काम शुरू हुआ।
अब तक 18 लोगों की मौत केरल के डीजीपी ने बताया कि इस हादसे में 170 लोग सुरक्षित है जबकि पायलट और को पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं केबिन क्रु के 4 सदस्य सुरक्षित बचा लिए गए। डीजीपी ने बताया कि इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हुई है उन्होंने कहा कि हादसे की पुख्ता बजह अभी सामने नहीं आई है जो कि जांच का विषय है।
पैसेंजर इनफार्मेशन सेंटर की सुविधा वहीं बताया जा रहा है कि कोझीकोड के रणवे ज्यादा लंबा नहीं है ऐसे में यहां भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी कम थी और रनवे पर भी पानी भरा हुआ था। ऐसे में करीब 7:41 पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ।
यहां यात्रियों के संबंध में जानकारी के लिए पैसेंजर इनफार्मेशन सेंटर शुरू किया गया है, फ्लाइट में सवार यात्रियों के परिजन या दोस्तों उनके संबंध में जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं हादसे के बाद जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी लिया जा सकता है। (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575)
राजपथ पर राष्ट्र की सैन्य शक्ति, ट्रैक्टर परेड में किसान दिखाएंगे दमखम
मोदी सरकार ने परेड कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को चेताया
किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है सरकार : राष्ट्रपति कोविंद
मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पेश करेगी...
दिल्ली में गणतंत्र दिवस व किसानों की टैक्टर रैली के लिए सुरक्षा के...
गणतंत्र दिवस : किसान ट्रैक्टर परेड से पहले पंजाब, हरियाणा में...
किसानों के प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले राज्यपाल कोश्यारी, पवार ने...
किसान ट्रैक्टर परेड: दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक परामर्श, दी...
कृषि मंत्री तोमर बोले- किसानों को सरकार की पेशकश सर्वश्रेष्ठ,...
किसान नेता गणतंत्र दिवस के बाद और तेज करेंगे आंदोलन, बजट के दिन संसद...