Wednesday, Mar 22, 2023
-->
khadi-india-shoes-nitin-gadkari-launch-msme-india-vocal-for-local-prsgnt

त्योहारों में स्वदेशी समानों की मची धूम, नितिन गडकरी ने लॉन्च किए खादी के जूते

  • Updated on 10/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आत्मनिर्भर अभियान के साथ स्वदेशी सामानों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी पहल में सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खादी के जूते लॉन्च किए है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) की ओर से खादी को बढ़ावा देने के लिए ये नई पहल शुरू की गई है।  

खादी कपड़ो और उसे दूसरे समानों को देश का एक बड़ा हिस्सा काफी पसंद करता है। खादी के कपड़े, मास्क और अन्य सामान की इन त्योहारों में भी धूम मची हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने खादी के जूते भी बाजार में उतारे हैं। ये जूते पुरुष और महिला दोनों के लिए उपलब्ध होंगे।

 

इस मौके पर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि खादी के जूते और सैंडल की कीमत 1,100 रुपए से लेकर 3,300 रुपए के बीच होगी। अभी इन जूतों के 15 डिजाइन महिलाओं के लिए और पुरुषों के लिए 10 डिजाइन मार्किट में बिक्री के लिए उतारे गए हैं।

बता दें, ये जूते खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के पोर्टल पर बेचे जाएंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश के फुटवियर सेक्टर में अच्छे रोजगार और माल के निर्यात की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि भारत दुनिया में चीन और अमेरिका के बाद फुटवियर का निर्माण करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है।

गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक शुरू होगी सी-प्लेन सेवा, PM मोदी 31 को करेंगे उद्घाटन

उन्होंने ये भी बताया कि इन जूतों के लिए फिल्म अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी से इसका प्रचार कर सकती है। साथ ही उन्होंने बताया कि देश में जूतों की 1.45 लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री है। जिसमें घरेलू बाजार 85,000 करोड़ रुपए का है। उन्होंने बताया कि 45,000 करोड़ रुपए से 55,000 करोड़ रुपए के जूतों का कई देशों में निर्यात होता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.