Thursday, Dec 07, 2023
-->
kharge took a big decision as soon as he became the president of congress

कांग्रेस का अध्यक्ष बनते ही खड़गे ने लिया बड़ा फैसला लिया

  • Updated on 10/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष का पद संभालने के बाद अहम फैसला लिया है। खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बजाए कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांधी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत 47 वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है।  

किसान नेताओं का ऐलान : देशभर के राजभवनों तक करेंगे मार्च, दिल्ली में होगी बड़ी बैठक


बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने आज सुबह ही अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने बारे में जानकारी दी। खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें बेहद राहत महसूस हो रही है। इसकी वजह है कि इस पद पर उन्होंने 23 सालों तक काम किया है। सोनिया ने कहा, "मैंने अपनी पूरी क्षमता से कर्तव्य निभाया। आज, मैं इस जिम्मेदारी से मुक्त हो गई हूं। मेरे कंधे से भार उतर गया है। मुझे राहत महसूस हो रही है।" 

मुफ्त सिलेंडर के वादे को लेकर कांग्रेस का अमित शाह पर तंज

सोनिया गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतांत्रिक मूल्यों का संकट है। भरोसा है कि खरगे से पूरी पार्टी को मार्गदर्शन और प्रेरणा मिलेगी। उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को पार्टी की चुनौतियों का मिलकर सामना करना है। पूरी एकता के साथ आगे बढ़ना है और सफल होना है।

गुजरात : CM भूपेंद्र पटेल के वीडियो को लेकर AAP और TRS ने ली चुटकी


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.