Sunday, Mar 26, 2023
-->
khyber pakhtunkhwa govt promise hindu temple demolished in pak will be rebuilt pragnt

खैबर पख्तूनख्वा सरकार का वादा- PAK में तोड़े गए मंदिर को फिर बनाया जाएगा

  • Updated on 1/2/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने कहा कि इस हफ्ते की शुरुआत में प्रांत में जिस मंदिर में भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी, उसका प्रांतीय सरकार पुनॢनर्माण कराएगी। उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि सरकार ने मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

मोदी सरकार का बड़ा फैसलाः पूरे देश में फ्री मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

मंदिर का पुनर्निर्माण कराएगी प्रांतीय सरकार 
बुधवार को लोगों की भीड़ ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी। वे इसके विस्तार कार्य का विरोध कर रहे थे। करक जिले के टेरी गांव में मंदिर पर हुए हमले की मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और हिंदू समुदाय के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। खान ने प्रांत में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने का संकल्प लेते हुए कहा कि पुलिस ने मंदिर पर हुए हमले में संलिप्त रहने के संदेह में कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

अब मिस्ड कॉल से बुक हो जाएगा गैस सिलेंडर, जल्द पूरे देश मे शुरू होगी यह योजना

45 लोग गिरफ्तार
हमले के सिलसिले में 45 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से ज्यादातर लोग एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के सदस्य हैं। जमीयत उलेमा ए इस्लाम के नेता रहमत सलाम खट्टक को भी गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को खान के विशेष सूचना सहायक एवं प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता कामरान बंगश ने कहा था कि प्रांत की सरकार ने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मंदिर का पुर्निनर्माण करने का आदेश दिया है। इस बीच, अल्पसंख्यकों के अधिकारों से संबद्ध एक आयोग ने घटनास्थल का दौरा किया है।

पाकिस्तान में मंदिर में हुई तोड़फोड़, भारत ने दर्ज कराया विरोध

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई- CM खान
आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय शांति समिति के सदस्यों और हिंदू समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा की। मुख्यमंत्री खान ने आयोग को भरोसा दिलाया कि घटना में संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेशावर हिंदू समुदाय के नेता सरब दियाल ने बताया कि एक हिंदू धर्म गुरु की समाधि मंदिर परिसर में स्थित है और हिंदू समुदाय के लोग हर गुरुवार समाधि पर जाते हैं। श्री परमहंस जी महाराज की समाधि को हिंदू समुदाय पवित्र मानते हैं। करक जिले के टेरी गांव में 1919 में उनके निधन के बाद इसे बनाया गया था। समाधि को लेकर कई साल पहले एक विवाद शुरू हो गया था।

पाकिस्तान के मंदिर में तोड़-फोड़, 30 गिरफ्तार, सरकार करेगी पुनर्निर्माण

भारत ने दर्ज कराया कड़ा विरोध
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में एक मंदिर में तोडफ़ोड़ किए जाने पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि भारत ने यह उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान इस घटना की जांच कराएगा। साथ ही, जांच रिपोर्ट भारत के साथ साझा करने को भी कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं और वहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग को अपनी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया है।

ये भी पढ़ें...

comments

.
.
.
.
.