Monday, May 29, 2023
-->
kiran mazumdar shaw biocon unhappy with guidelines of icmr for coronavirus test rkdsnt

ICMR की बदलती गाइडलाइंस से खुश नहीं हैं बायोकॉन की चैयरपर्सन किरण मजूमदार

  • Updated on 5/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण टेस्ट के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की नई गाइडलाइंस को लेकर बायोकॉन की एग्जिक्युटिव चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ खुश नहीं हैं। इसका इजहार उन्होंने अपने ट्वीट में किया है। दरअसल, मरीजों के कोरोना टेस्ट को लेकर आईसीएमआर अपने नियम लगातार बदल रही है।

PM मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में ममता ने दिखाए तेवर, केंद्र को दी नसीहत

इससे डॉक्टरों, अस्पतालों और लोगों में गलत संदेश जा रहा है। आईसीएमआर ने पहले कहा गया था कि घर जाने से पहले कोरोना मरीज को पहले दो नेगेटिव टेस्ट कराने होंगे। फिर कहा गया कि एक ही पर्याप्त रहेगा। अब कहा जा रहा है कि एक टेस्ट की भी जरूरत नहीं है।

भूपेश बघेल ने दिया सीएम रिलीफ फंड का हिसाब, कांग्रेस के निशाने पर PM Cares Fund

इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने भी सवाल उठाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पहले आईसीएमआर कहती है कि घर जाने के लिए कोरोना मरीज को पहले दो नेगेटिव टेस्ट कराने होंगे। फिर यह कहती है कि एक ही काफी रहेगा। अब कहा जा रहा है कि एक टेस्ट की भी जरूरत नहीं है, अगर मरीज को कोई खास बीमारी ना हो। रोजाना एक नया नियम देखने को मिल रहा है। अगर आईसीएमआर का जिम्मा है तो इसे जनता को बेहतर तरीके से समझाना होगा। खुफिया एजेंसी या गुप्त संस्था की तरह काम करने से काम नहीं चलेगा।'

यशवंत सिन्हा ने मुहम्मद बिन तुगलक के बहाने मोदी सरकार के फैसलों पर किया कटाक्ष

उनके इस ट्वीट को टैग करते हुए किरण मजूमदार ने अपने जज्बातों को शेयर किया है। वह लिखती हैं, 'हां, इस तरह के ढुलमुल संदेशों सो भरोसे कायम नहीं हो सकता है। मैं इस विचार को समझ नहीं पा रही हूं।' बता दें कि हाल ही में आईसीएमआर फिर एक नई गाइडलाइंस जारी की है। इसमें सलाह दी गई है कि प्राइवेट लैब में अब खुद ही कोरोना टेस्ट नहीं करा सकते हैं। इसके लिए डॉक्टरों की इजाजत जरूरी होगी। 

कोरोना संक्रमण : नितिन गडकरी को पसंद आया केरल मॉडल, लेकिन गुजरात...

comments

.
.
.
.
.