नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में सुनामी की तरह आई और इसका मुख्य कारण देश में हुए विधानसभा चुनाव और धार्मिक त्योहारों का आयोजन रहा। शॉ ने वन शेयर वल्र्ड द्वारा आयोजित वैश्विक वैक्सीन इक्विटी पर चर्चा के दौरान कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश में सुनामी की तरह आई। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि दूसरी लहर ने देश के किसी भी क्षेत्र को अछूता नहीं छोड़ा।’’
रंगराजन बोले- मोदी सरकार को सभी के कोविड-19 टीकाकरण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण $फैल गया क्योंकि देश कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और धार्मिक त्योहारों का आयोजन हुआ। जिसके कारण यह भयावह स्थिति बनी।’’ शॉ ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से अस्पतालों के बुनियादी ढांचों पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ गया। जिस गति से संक्रमण के मामले को बढ़ते हुए हम देख रहे हैं, उससे इस स्थ्ति को नियंत्रित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त मानव संसाधन नहीं हैं।’’
कांग्रेस की मांग- विदेश मंत्री जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को बर्खास्त करें पीएम मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अहम, हमारे पास कोरोना वैक्सीन इतनी अधिक संख्या में उपलब्ध नहीं है जिससे लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाया जा सके। भारत की विशाल जनसंख्या इस स्थिति को अधिक चुनौतीपूर्ण बनाती है। अगर भारत सुरक्षित नहीं है तो दुनिया भी सुरक्षित नहीं रह सकेगी।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई।
जानवरों में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र ने साफ किया अपना रूख
शॉ ने कहा इस बार यह संक्रमण शहरी भारत के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक भी फैल गया है। इसकी वजह रही है कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुये और कई जगह धार्मिक आयोजन भी किये गये जिसकी वजह से यह संक्रमण तेजी से फैला है। भारत में हाल में पश्चिम बंगाल, तमिल नाडू, केरल, असम और पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव हुये हैं। इस दौरान हरिद्धार में कुंभ मेले का भी आयोजन हुआ। इसका परिणाम यह हुआ कि संक्रमण तेजी से फैला और अस्पतालों पर जबर्दस्त दबाव बढ़ गया।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...