नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नए कृषि कानूनों (New farm laws) के खिलाफ किसानों ने भारत बंद (Bharat bandh) का आह्वान किया है। लगातार 12 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं। सरकार कानूनों के कुछ प्रावधानों में संशोधन को तैयार है, लेकिन कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। किसानों ने इस बंद में देशवासियों से सहयोग और समर्थन की अपील की है।
केंद्र की ओर से जारी एडवायजरी बंद से पहले केंद्र की ओर से जारी एडवायजरी में राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन कराने पर विशेष जोर देने को कहा गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने का राज्यों को आदेश दिया गया है। नियम उल्लंघन पर दंड और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
आंदोलन में शामिल किसानों के लिए दिलजीत दोसांझ ने दान किए 1 करोड़ रुपए, सरकार से की ये मांग
24 सियासी पार्टियां और दर्जनों ट्रेड यूनियन्स का समर्थन इस बीच देश की 24 सियासी पार्टियां और दर्जनों ट्रेड यूनियन्स ने किसानों के भारत बंद को समर्थन का ऐलान कर दिया है। इसमें कांग्रेस, एनसीपी, आरजेडी, सपा, बसपा, द्रमुक, टीआरएस और सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिव सेना, शिरोमणि अकाली दल, गुपकार अलाएंस, टीएमसी, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी, पीडब्ल्यूपी, बीवीए, आरएसपी, फारवर्ड ब्लाक, जेडी-एस, एसयूसीआई-सी, स्वराज इंडिया जैसे प्रमुख सियासी दल शामिल हैं।
खुले रहेंगे
दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम 12 अस्थाई कंट्रोल रूम बनाए गए 20 से अधिक कंपनियों को किया गया तैनात ड्रोन, हेलीकाप्टर से होगी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर की निगरानी
किसानों के पास नहीं पहुंचा सरकार का ड्राफ्ट भारत बंद की रणनीति बनाने के साथ किसान सोमवार को सरकार के प्रस्तावित ड्राफ्ट का इंतजार करते रहे, लेकिन उनके पास सरकार का ड्राफ्ट नहीं पहुंचा। एक चर्चा यह भी है कि सरकार के नुमाइंदों ने पहले ही साफ कर दिया था कि 7 दिसम्बर तक ड्राफ्ट फाइनल करने में समय लग सकता है तो एक उम्मीद यह है कि कल (8 दिसम्बर को) ड्राफ्ट किसानों तक पहुंच जाए। इस पर विचार के बाद ही 9 दिसम्बर को किसान और सरकार के प्रतिनिधि नए सिरे से बातचीत करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने सीमाएं सील की दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि सिंघु, औचंदी, पियाओ मनीयारी, मंगेश, टिकरी और झरोदा बॉर्डर बंद हैं। यातायात पुलिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 भी दोनों तरफ से बंद है। पुलिस ने इस मार्ग पर यात्रा कर रहे लोगों से वैकल्पिक लामपुर, साफियाबाद, सफोली बॉर्डरों से यात्रा करने की सलाह दी है। वहीं मुकरबा और जीटीके रोड पर भी यातायात को मोड़ा गया है।
नोएडा की ओर जाने वाले लोगों को डीएनडी से जाने की सलाह की गई है क्योंकि नोएडा रिंग रोड पर चिल्ला बॉर्डर भी यातायात के लिए बंद है। लोगों को दिल्ली आने के लिए एनएच-24 का इस्तेमाल करने की बजाए अप्सरा, भोपरा, डीएनडी के जरिए आने की सलाह दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि बाडुसराय सीमा हल्के वाहनों, कार और दोपहिया वाहनों के लिए खुला है, जबकि झाटीकारा सीमा सिर्फ दोपहिया वाहनों के आने-जाने के लिए खुला है।
ये लोग नहीं होंगे बंद में शामिल कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल व ऐटवा के राष्ट्रीय चैयरमैन प्रदीप सिंघल व अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने संयुक्त तौर पर कहा कि भारत बंद में किसी संगठन ने हमारे संगठनों से कोई संपर्क या समर्थन नहीं मांगा है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली व देश भर के व्यापारी, ट्रांसपोर्टर्स भारत बंद में शामिल नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जब किसान नेताओं की सरकार के साथ बातचीत चल रही है, तो बंद का कोई औचित्य नहीं है। देश के व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टरों की सहानुभूति किसानों के साथ है क्योंकि वो व्यापारियों एवं ट्रांसपोर्टरों की तरह ही देश की अर्थव्यवस्था का बेहद महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग हैं, लेकिन सरकार जल्द ही इसका हल निकालेगी।
हवाई यात्रियों को मिली ये छूट भारत बंद के चलते एयर इंडिया ने सोमवार को यात्रियों के लिए छूट का ऐलान किया। एयर इंडिया ने कहा है कि अगर कोई हवाई यात्री भारत बंद की वजह से हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाता है तो उसे ‘नो शो’ चार्ज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं अगर कंफर्म टिकट है तो किसी अन्य दिन वो किसी भी हवाई अड्डे से सफर कर सकता है।
थोक बाजार खुला रहेगा सदर बाजार की फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के वाइस चेयरमैन पवन कुमार ने कहा कि व्यापारी किसानों के समर्थन में हैं, लेकिन थोक बाजार खुला रहेगा। दिल्ली फर्नीचर मार्केट एसोशिएशन के अध्यक्ष रतिन्दर भाटिया उर्फ रोम्पी भाटिया ने कहा कि फर्नीचर मार्केट खुलेगी। आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने कहा कि कल आजादपुर मंडी समेत दिल्ली की सभी मंडियां बंद रहेंगी।
किसानों ने अगर इन 5 नेशनल हाईवे रोके तो राज्यों में जरूरी सामान की हो जाएगी भारी किल्लत….
सभी मंडियां खुली रहेंगी वहीं देर शाम आजादपुर मंडी के गेट पर भारत बंद के समर्थन के बैनर भी दिखे। जबकि मंडी व्यापारी अनिल मल्होत्रा, अमित गुप्ता ने कहा कि सभी मंडियां खुली रहेंगी। केशोपुर, आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी में सब्जी व फल की मंडी खुली हैं क्येांकि मंडी में किसानों का ही माल बिकने आएगा, उसे उचित दाम मिले यह हमारा संकल्प है इस लिए मंडी खुली रहेंगी।
ये भी पढ़ें...
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को लिया गया हिरासत में
Bholaa vs Dasara: अजय की 'भोला' पर भारी पड़ी Nani की Dasara, जानिए...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान