नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा फिर से सरकार को घेरने की योजना बना चुकी है। जिसका शंखनाद सोमवार से होगा। सोमवार को किसान मोर्चा पूरे देश में वादा खिलाफी दिवस मनाने जा रहा है। मोर्चा के राष्ट्रीय नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि दिल्ली में चले किसान आंदोलन को खत्म कराते समय तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ जुड़ी अन्य मांगों को लेकर जो वादे भारत सरकार ने देश के किसानों के साथ किए थे उनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है।
14 मार्च को दिल्ली में हुई संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में उन सभी वादों की समीक्षा की गई। जिसमे तय हुआ कि अभी तक सरकार ने किसानों पर दर्ज मुकदमों को पूर्णता वापस नहीं लिया गया, एमएसपी पर गारंटी के संबंध में कमेटी का गठन नहीं किया गया, लखीमपुर खीरी कांड के दौरान जो वादा शासन प्रशासन ने किया उसको पूरा नहीं किया गया। इसके साथ ही जो अन्य मांगे थी उन पर अभी तक कोई भी प्रभावी कदम भारत सरकार द्वारा नहीं उठाया गया है।
इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया है 21 मार्च को देश भर में वादाखिलाफी दिवस के रूप में मनाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सभी संगठनों द्वारा देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा व जल्द से जल्द देश के किसानों मजदूरों से किए वादे को पूरा करने के लिए आग्रह किया जाएगा। यदि सरकार अपने वादों पर पूरी नहीं उतरती तो भविष्य में संयुक्त किसान मोर्चा फिर से आंदोलन करने के लिए विवश होगा। 11 से 17 अप्रैल तक एमएसपी अधिकार सप्ताह के रूप में भी मनाया जाएगा। जिसमें देशभर में किसानों को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी के प्रति जागरूक किया जाएगा व सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
अडाणी मुद्दे पर ‘जवाब नहीं देने' के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्षी...
अडानी का नाम लिए बगैर PM मोदी ने कविताओं के जरिए राहुल और विपक्ष पर...
क्या ‘अच्छे दिन' आ गए और फिर ‘अमृतकाल' शुरू हो गया : तृणमूल...
अडाणी को हवाई अड्डे देने के खिलाफ नीति आयोग की अनुशंसाओं को नजरअंदाज...
पीएम मोदी के भाषण के बाद अधीर रंजन चौधरी बोले- राहुल गांधी का तीर सही...
मोरबी पुल हादसा : ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल को न्यायिक हिरासत में...
चुनाव आयोग के फैसले से पहले विधायकों की अयोग्यता पर कोर्ट का फैसला आए...
राहुल गांधी बोले - पीएम मोदी के भाषण में सच्चाई नहीं, अगर अडाणी मित्र...
फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने अडाणी समूह के साथ हाइड्रोजन साझेदारी रोकी
MCD महापौर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल सक्सेना से मांगा...