Tuesday, Oct 03, 2023
-->
kishore-kumar-s-first-wife-ruma-dies-mamata-banerjee-condoles-mourning

किशोर कुमार की पहली पत्नी रूमा का न‍िधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

  • Updated on 6/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिंगर और गायक किशोर कुमार की पूर्व-पत्नी और गुजरे जमाने की बंगाला एक्ट्रेस-सिंगर रूमा गुहा ठाकुरता (Ruma Guha Thakurta) का आज सोमवार को कोलकाता में न‍िधन हो गया है। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है की रूमा गुहा ठाकुरता 84 साल की थीं और बडढ़ती उम्र के चलते वह कईं बीमारीयो से ग्रस्त थीं। 

सिद्धार्थ-परिणीति स्टारर फिल्म 'जबरिया जोड़ी' रिलीज को तैयार

कलकत्ता यूथ क्वायर (सीवाईसी)  (Calcutta Youth Choir) की संस्थापक रूमा ने बंगाल में 'गाना संगीत' और सामूहिक गानों को मशहूर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। न्होंने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में सत्यजीत रे, तपन सिन्हा और तरुण मजूमदार जैसे प्रख्यात निर्देशकों के साथ काम कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। साल 1934 में कोलकाता में जन्‍मीं रूमा रूमा किशोर कुमार की पहली पत्नी थीं। उनकी शादी 1950 में हुई थी और करीब 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।

काफी समय बाद एक बार फिर दिखेगी अनु मलिक और मोहित की जोड़ी

सिंगर अनूप कुमार (Anoop Kumar) (66) रूमा और किशोर के बेटे हैं। रूमा ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया था। 1944 में हिंदी फिल्म 'ज्वार भाटा' से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और बांग्ला में उन्हें 'गंगा', 'अभिजान', 'बालिका बधू' और 'संघर्ष' जैसी फिल्मों में काम किया। 2006 में वो आखिरी बार मीरा नायर की अंग्रेजी फिल्म 'द नेम्सकी' (The Namesake) में नजर आई थीं। 

अमेजॉन प्राइम वीडियो ने 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन को दिखाई हरी झंडी


रूमा गुहा के न‍िधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है। ममता ने ट्विटर पर लिखा, 'रूमा गुहा ठाकुरता के निधन से दुखी। सिनेमा और संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.