Saturday, Jun 10, 2023
-->
kjeriwal govt will not  impose night curfew in delhi covid19 situation kmsbnt

दिल्ली में कोरोना संकट: HC से बोली केजरीवाल सरकार नहीं लगाएंगे नाइट कर्फ्यू

  • Updated on 12/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी में कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना की स्थिति समीक्षा के बाद उनका नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई इरादा नहीं है। दि्ल्ली सरकार के वकील ने कोर्ट में कहा कि सरकार ने कोविड-19 की स्थिति का आंकलन करने के बाद, निर्णय लिया है कि दिल्ली या इसके कुछ हिस्सों में रात का कर्फ्यू नहीं लगाना चाहिए। 

इसके साथ ही ये भी बताया गया कि कोविड गाइडलाइन्स का प्रतिबद्धता के साथ पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि उसने कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए  बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में जारी किए गए 2 लाख से अधिक चालान के खिलाफ 17 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। दिल्ली सरकार ने HC को यह भी बताया कि दिल्ली पुलिस ने अब तक जारी किए गए 5 लाख से अधिक चालान के खिलाफ 27 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। 

कोरोना से दिल्ली को राहत, संक्रमण दर गिरकर 5 हुई फीसदी

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 5.78 लाख पार
बता दें कि बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली (Delhi) में 3944 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,78,234 हो गई है। वहीं एक दिन में 82 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 5,329 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 9,342 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,38,680 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 30,302 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 78,949 नमूनों की जांच की गई है।

हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला हुए कोरोना पॉजिटिव, पोते की शादी में हुए थे शामिल

दिल्ली में अब तक 64,25,470 सैंपलों की जांच
वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटे में 36,370 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 42,579 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 64,25,470 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 33,8182 का टेस्ट किया जा रहा है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 5772 है। 24 घंटे में कंट्रोल रूम में कुल 322 कॉल रिसीव किए गए। कोविड एंबुलेंस के लिए 1443 कॉल आई।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.