Tuesday, Sep 26, 2023
-->
know about dina nath nadim budget 2020 nirmala sitharaman

जानें कौन हैं पंडित दीनानाथ कौल, वित्त मंत्री ने बजट के दौरान पढ़ी जिनकी कविता

  • Updated on 2/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंडित दीनानाथ कौल का जन्म 18 मार्च 1916 में हुआ। 1986 में उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आज जब बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने जब उन की कविता बोली तब गुमनामी में छुपा यह नाम लोगों तक पहुंचा। 

Budget 2020: मध्यम वर्ग के करदाताओं को बड़ी राहत, जानें नया टैक्स स्लैब

कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल द्वारा रचित कविता के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री ने बजट सत्र को कुछ इस तरह संबोधित किया...

हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा

हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा

हमारा वतन नौजवानों के गरम खून जैसा

मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन

दुनिया का सबसे प्यारा वतन  

Budget 2020: जल्द खराब होने वाले उत्पादों की ढुलाई के लिये किसान ट्रेन का प्रस्ताव

कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल को पारसी, हिन्दी, उर्दू और कश्मीरी भाषाओं का अच्छा ज्ञान था तभी उन्होंने पारसी, हिन्दी, उर्दू और कश्मीरी में साहित्य की रचना की। उन्हें उनकी कविता  कविता–संग्रह सुमरन के लिये  1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

जानें कौन हैं निर्मला सीतारमण के 5 पांडव, बजट 2020 के पीछे है जिनकी मेहनत

मास्टर जी के नाम से जाने जाते हैं कौल
पंडित दीनानाथ कौल को उनके दोस्त और परिवार वाले मास्टर जी के नाम से बुलाया करते थे। दरअसल वह अपने खाली वक्त में  विद्यालय और घर पर कश्मीरी बच्चों को पढ़ाया करते थे। 

comments

.
.
.
.
.