नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कांवड़ यात्रा के दरम्यान शिवभक्त कांवड़ियों को निशुल्क दवाओं का वितरण करने से पहले सरकारी आदेश की जानकारी जरूर कर लें। शिवभक्तों की चिकित्सा सेवा के चक्कर में लेने के देने न पड़ जाएं। कांवड़ यात्रा मार्ग एवं शिविरों में कांवड़ियों को दवा बांटने से पहले चिकित्सा विभाग की अनुमति लेना अनिवार्य है।
बिना पंजीकरण के यदि आप ऐसा करते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सावन के पवित्र माह में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। गाजियाबाद जनपद से शिवभक्तों ने हरिद्वार एवं गोमुख का रूख करना शुरू कर दिया है। हरिद्वार एवं गोमुख से वह पवित्र गंगाजल के साथ लौटेंगे।
कांवड़ियों की सेवा और सुविधा के लिए गाजियाबाद में लगभग 130 शिविर लगाए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा में मशगूल हो जाते हैं। इन संगठनों की तरफ से स्पेशल वाहन संचालित कर जगह-जगह कांवड़ियों को दवाओं का वितरण किया जाता है।
इस बीच जिला प्रशासन ने बगैर अनुमति के कांवड़ यात्रा मार्ग और शिविरों में दवा बांटने पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा है। डीएम ने साफ कहा है कि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था चिकित्सा विभाग की परमिशन के बगैर कांवड़ियों को दवाओं का वितरण नहीं करे।
इसके लिए पहले संबंधित विभाग में पंजीकरण कराकर अनुमति ले ली जाए। बिना अनुमति के दवाएं बांटे जाने की जानकारी मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा विभाग को भी पर्याप्त संख्या में चिकित्सा शिविर लगाने को कहा गया है।
इन शिविरों में मौजूद डॉक्टरों की पूरी डिटेल प्रशासन और कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा के नाम पर अराजक तत्व कोई गड़बड़ी न कर दें, इसे ध्यान में रखकर प्रशासन को सतर्क होना पड़ा है।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...