Friday, Mar 31, 2023
-->
know unknown facts of rakhi sawant on her birthday

Birthday Special: जानिए राखी सावंत के जीवन के वह अनसुने किस्से, जिन्होंने बदली उनकी जिंदगी

  • Updated on 11/24/2019

नई दिल्ली/ अदिती सिंह । राखी सावंत (Rakhi sawant) Bollywood में उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। चाहे किसी पर कमेंट करने की हो या फिर किसी  राजनीतिक पार्टी ( Political party) में शामिल होना हो। उनकी कई ऐसी आदतों ने मीडिया और सोशल मीडिया (social media) पर खुब सुर्खियां बटोरी हैं।

हाल ही मे उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरे शेयर की है, राखी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं। वह अपने जीवन से जुड़ी हर वीडियों और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हर बात में एक अलग नजरियां रखने वाली राखी 25 नवंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगी।
फिल्म प्रोड्यूसर भरत शाह, पुत्र और पोते के खिलाफ केस दर्ज

कब की करियर की शुरुआत
राखी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अग्निचक्र (1997) से किया था,  इसके बाद उन्होंने जोरू का गुलाम, ये राते हैं प्यार के और जिस देश में गंगा रहता है जैसी फिल्मों में छोटे रोल और डांस नंबर किए। राखी ने फिल्म ये रिश्ता क्या कहलाता है से बम भोले बम भोले के साथ आइटम नंबर गानों में एंट्री की। 



डांस की जिद पर मां ने काटे बाल
सुर्खियों में बनी रहने वाली राखी का बचपन बेहद गरीबी में बीता हैं। राखी ने एक साक्षात्कार (Interview) में बताया था कि जब वह 11 साल की थी तो डांस की जिद करने पर उनकी मां ने उन के सिर के बाल काट दिये थे, उन्होंने सिर्फ डांडिया डांस करने की जिद की थी और उनके मामा ने भी उन्हें  बहुत बुरी तरह मारा था।

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'छिछोरे' ने ताइवान में की शानदार शुरुआत!

टीना अंबानी की शादी में बनी वेट्रेस
महज 10 साल की उम्र में राखी सावंत ने Actress टीना अंबानी (Tina Ambani) की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था और इस काम के लिए उनको सिर्फ 50 रुपय मिले थे। घर की तंगी को देख कर उनके घर वालों ने उनसे कराया था यह काम।



रखी को रिंग में पटका CWE Wrestler Robel ने
CWE की Championship के दौरान पंचकूला के Stadium में राखी नें उस वक्त Wrestler Robel की चुनौती स्वीकार करली जब Wrestler Robel ने महिलाओं को मुकाबले के लिए ललकारा था और राखी ने यह चुनौती स्वीकार कर ली थी। राखी रिंग में तो गई पर अपने पैरों पर वापस न आ सकी। बाद में उनको अस्पताल पहुंचाया गया।
महाराष्ट्र राजनीति पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, परेश रावल ने कहा- लाफ्टर डे घोषित कर देना चाहिए...



बाबा राम देव से करना चाहती थी शादी
राखी बाबा रामदेव (Baba ramdev) को लेकर भी चर्चा में रह चुकी है और खूब सुर्खिया बटोरी हैं। उन्होंने बोला था की अगर योग गुरु बाबा रामदेव उन से शीदी करने के लिए हां कर दे तो वह उसी वक्त उन के साथ सात फेरे लें लेंगी।  

comments

.
.
.
.
.