Thursday, Sep 28, 2023
-->
know your polling booth delhi election 2020

Delhi election 2020: अगर पोलिंग बूथ खोजते-खोजते हो गए हैं परेशान तो घर बैठे ऐसे पाए समाधान

  • Updated on 2/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 8 फरवरी को राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections)  होने वाले हैं। दो दिन बाद होने वाले चुनाव के लिए पूरी दिल्ली में तैयारियां काफी जोर -शोर से चल रही हैं। ऐसे में अगर आपको अपना पोलिंग बूथ खोजने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो आप हमारी इस खबर को जरुर पढ़े। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे है कि आप घर बैठे अपना पोलिंग बूथ खोज सकते हैं। 

ऐसे खोजें अपना पोलिंग बूथ
इसके लिए आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा। उसके बाद अपना शहर  राज्य अंत में निर्वाचन क्षेत्र का नाम भर कर अपना मतदान केंद्र की जगह को खोज सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मतदाओं के लिए  एक और सुविधा दी है। जिसमें आप यहां दिखाए गए मैप का इस्तेमाल करते हुए पोलिंग बूथ पर पहुंच सकते हैं।

चुनाव आयोग ने कसी कमर, 42 हजार सुरक्षाकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

वोट के लिए पहचान पत्र का महत्व
मतदान करने से पहले ही आपको एक मतदाता पर्ची दी जाएगी। जिसके जरिए आप मतदान कर सकते हैं लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप मतदान कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आप अपना पहचान पत्र घर भूल आएं है तो अन्य आइडेंडिटी कार्ड की मदद से मतदान कर सकते हैं।

मतदान करने का तरीका

  • सबसे पहले मतदान अधिकारी आपका नाम मतदाता सूची में देखेंगे
  • उसके बाद आपका अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा
  • मतदान अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएंगे
  • आपको एक पर्ची देंगे
  • अधिकारी एक रजिस्टर पर आपके हस्ताक्षर लेंगे
  • इसके बाद आप EVM मशीन पर आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार के नाम के सामने के बटन को दबाए
  • बटन दबाते ही VVPAT से एक पर्ची निकलेगी 
  • जिसमें आपके मत की डीटेल्स होगी
  • आप इसे छह-सात सेकेंड तक देख पाएंगे
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.