Tuesday, Jun 06, 2023
-->
kohli-gifts-autographed-jersey-to-pakistani-player-fans-are-blown-away

कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को गिफ्ट की ऑटोग्राफ वाली जर्सी, फैंस हुए फिदा

  • Updated on 8/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने यहां एशिया कप में पाकिस्तान पर टीम की पांच विकेट से जीत के बाद विरोधी टीम के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को अपने हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली राउफ को अपनी जर्सी भेंट करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद रविवार की रात खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया।

कोहली के इस काम की सराहना करते हुए उनके फैन्स ने जमकर ट्वीटर पर खुशी जाहिर की। एक ने लिखा- मैच खत्म हो सकते हैं लेकिन ऐसे क्षण हमेशा चमकते रहते हैं। दूसरे ने लिखा- सुखद पल! तो एक अन्य ने लिखा- वे चीजें जिन्हें हम देखना पसंद करते हैं।

कोहली ने मैच में 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी जिसमें हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले दोनों देशों के खिलाडिय़ों को अपने ट्रेनिंग सत्र के दौरान एक- दूसरे का अभिवादन करते देखा गया था। कोहली ने मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और चोटिल तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ संक्षिप्त बातचीत की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.