Friday, Jun 09, 2023
-->
kota-holders-stage-protest-at-fci-s-mayapuri-godown

एफसीआई के मायापुरी गोदाम पर कोटाधारकों ने किया प्रदर्शन

  • Updated on 1/29/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। फूड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया (एफसीआई) के मायापुरी गोदाम पर शनिवार को 15 विधानसभाओं के कोटाधारकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। कोटाधारकों की मांग थी कि उनकी राशन की दुकानों पर जनवरी महीने का पर्याप्त राशन पहुंचाया जाए ताकि राशन वितरण में बाधा ना आ सके। कोटाधारकों ने यह प्रदर्शन दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के बैनर तले किया।
केंद्र सरकार के खाद्य विभाग ने की दिल्ली के राशन में 50 हजार क्विंटल की कटौती

50 हजार क्विंटल राशन रूका
डीएसआरडीएस के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार के डाटा में अंत्योदय व पीएचएस केटेगरी के जो राशनकार्ड हैं उनके आंकडों में काफी अंतर आया है। जिसके चलते मायापुरी गोदाम से करीब 50 हजार क्विंटल चावल व गेंहू की सप्लाई को रोक दिया गया है। जिससे अभी तक किसी राशन की दुकान पर सिर्फ गेंहू तो किसी पर चावल और कई दुकानें ऐसी हैं जिसमें बिल्कुल भी राशन नहीं पहुंचा है। इससे रोजाना कोटाधारकों व राशनकार्डधारियों में लडाई-झगडा भी हो रहा है। इसीलिए मजबूरी में हमलोग मायापुरी गोदाम में प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द पूरा राशन दुकानों पर पहुंचाया जाए। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.