नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने शुक्रवार को कोविड-19 के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) दिल्ली द्वारा विकसित रैपिड एंटीजन जांच किट लॉन्च की। इस किट को 98.99 फीसद सटीक क्षमता के साथ परीक्षण के लिए उपयुक्त पाया गया है और आईसीएमआर ने इसे प्रमाणित किया है।
इस रैपिड एंटीजन जांच किट को संस्थान के सेंटर फॉर बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग के प्रो. डॉ. हरपाल सिंह के नेतृत्व में शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है। इस मौके पर धोत्रे ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह तकनीक देश में कोविड परीक्षण उपलब्धता में क्रांति लाएगी।
धोत्रे ने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित तकनीकों और भारत में बने उत्पादों का उपयोग करके महामारी से लडऩे में देश को आत्मनिर्भर बनने में सहायता करने के लिए आईआईटी दिल्ली धन्यवाद की पात्र है। उन्होंने संस्थान की कोविड-19 के दौरान परीक्षण किटों और वेंटीलेटरों के विकास को बढ़ावा देने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वेल्थ क्रिएशन में प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव ने कहा आईआईटी दिल्ली ने जुलाई 2020 में 399 रुपए की आरटीपीसीआर किट लॉन्च की थी, जिससे आरटीपीसीआर परीक्षण लागत को मौजूदा स्तर पर लाने में सहायता मिली। इस संस्थान में विकसित तकनीकों का उपयोग करते हुए अब तक 80 लाख से अधिक पीपीई किट की आपूर्ति की जा चुकी है।
इस एंटीजन आधारित रैपिड परीक्षण किट के लॉन्च होने के साथ, हमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नैदानिक को आसान और सस्ता बनाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि आईआईटी दिल्ली ने इसके लिए एक पेटेंट फाइल कर दिया है। ताकि देश में इस किट की आपूर्ति के लिए दो कंपनियों को लाइसेंस मिल सके।
इस समय बाजार में इस किट के साथ मैसर्स दिया स्योर इम्यूनो डायग्नॉस्टिक एलएलपी उतर रहा है। जिसने एक टेस्ट की लागत 50 रुपए रखी है।
राखी सावंत ने यूं बनाया Malaika Arora का मजाक, देखें यह एक मजेदार...
Priyanka Chopra के 'बॉलीवुड छोड़ने' वाले बयान पर उनकी बहन ने किया...
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...