Wednesday, May 31, 2023
-->
kulgam encounter two terrorists found covid19 positive jammu and kashmir police pragnt

J-K: कुलगाम एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल के दो आतंकी निकले कोरोना पॉजिटिव

  • Updated on 7/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) के आरा गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के दोनों आतंकवादियों का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया कि मेडिकल और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उनका सैंपल लिया गया था।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF के काफिले पर IED अटैक के बाद फायरिंग, जवानों को किया टारगेट

खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया अभियान
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार करेगी ‘वार रूम’ स्थापित

एनकाउंटर में हिज्बुल के दो आतंकी ढेर
अधिकारी ने कहा था कि आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया गया और स्थानीय बुजुर्गों के माध्यम से बार-बार उनसे अपील की गई। हालांकि सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया था कि उनके शव मुठभेड़ स्थल पर मिले हैं।

सिख विरोधी दंगों के दोषी महेंद्र यादव का कोरोना से हुआ निधन, LNJP में चल रहा था इलाज

विदेशी था आतंकवादी
अधिकारी के अनुसार मारा गया एक आतंकवादी विदेशी था और उसकी पहचान अली भाई उर्फ हैदर के रूप में हुई है और दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है। वे प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे। उन्होंने कहा था कि अभियान के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया था कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री जब्त की गई है और इसे आगे जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.