Saturday, Jun 03, 2023
-->
kumbh-mela-is-the-peak-festival-of-indian-culture-narendra-giri-albsnt

भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है कुंभ मेला : नरेंद्र गिरि

  • Updated on 2/28/2021

हरिद्वार/अमरीश। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है, जो पूरे विश्व में सनातन धर्म की पताका को फहराता है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में अखाड़े के धर्म ध्वजा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि विश्व धरोहर कुंभ मेला पूरी दुनिया को धर्म का एक सकारात्मक संदेश प्रदान करता है।

मन की बातः प्रधानमंत्री ने हरिद्वार कुंभ से जोड़ा जल संरक्षण का संदेश

हमें भी अपनी संस्कृति एवं धर्म के प्रचार प्रसार हेतु धर्म के ज्ञान की आवश्यकता है। श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि धर्म ध्वजा के साथ ही अखाड़े के कुंभ मेले का प्रारंभ हो गया है। आवाहन अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्य गिरी ने कहा कि सनातन धर्म पूरे विश्व में सबसे प्राचीन है। ऋषि-मुनियों और साधु-संतों के तप बल से पूरे विश्व में भारत का एक अनोखा स्थान है। गुरु शिष्य परंपरा भारत को महान बनाती है और कुंभ मेला पूरे विश्व के सनातन प्रेमियों का मेला है।

गंगा मैया के जयकारों के साथ हर की पैड़ी पर स्थापित हुई धर्म ध्वजा

इस अवसर पर महंत हनुमान बाबा, महंत निर्मलदास, स्वामी शरदपुरी, महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, श्रीमहंत साधनानंद, मुखिया महंत भगतराम, महंत जगतार मुनि, महंत दामोदर दास, महंत जसविन्दर सिंह, श्रीमहंत गिरजानंद सरस्वती, महंत शंकरानंद आदि सहित सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुष व जिला अधिकारी सी. रविशंकर, मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मेला आईजी संजय गुंज्याल, कुंभ मेला एस.एस.पी. जनमेजय खण्डूरी, जनपद के एस.एस.पी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एस.पी. सिटी कमलेश उपाध्याय, सी.ओ. सिटी अभय प्रताप मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.