Monday, May 29, 2023
-->
kunal khemu film lootcase releasing july 31 Fox Star Hindi

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म लूटकेस की रिलीज डेट का Fox Star Hindi ने किया ऐलान

  • Updated on 7/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फॉक्स स्टार हिंदी का अगला वेंचर लूटकेस जिसकी हाल ही में ओटीटी पर रिलीज करने की पुष्टि की गई थी, आखिरकार उसकी रिलीज तारीख सामने आ गयी है। फिल्म के ट्रेलर को इसकी विचित्र और असामान्य कहानी के लिए बहुत सराहना मिली है।

अभिताभ के बेहतर स्वास्थ्य के लिए इन जगहों पर किया जा रहा है जाप, देखें latest video

रिलीज डेट आई सामने
अब यह फिल्म अब 31 जुलाई, 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक प्रत्यक्ष ओटीटी रिलीज के रूप में जारी किया जाएगा।इसकी पुष्टि करते हुए फॉक्स स्टार हिंदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर ट्वीट के जरिए की है।

करण पटेल ने साधा कंगना रनौत पर निशाना, बहन रंगोली और भाई अक्शत को लेकर पूछा ये सवाल!

फिल्म में दिखेंगे ये स्टार
 लुटकेस एक मध्यम आयु वर्ग के पारिवारिक व्यक्ति के बारे में एक हँसी से भरपूर फ़िल्म है जिसे एक पैसों से भरा सूटकेस मिल जाता है।कुणाल केमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है।

comments

.
.
.
.
.