Thursday, Dec 07, 2023
-->
lakha sidhana came on facebook and appealed to strengthen the farmer movement sohsnt

दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद लक्खा सिधाना की बढ़ी मुश्किलें, फेसबुक लाइव आकर कही ये बात

  • Updated on 2/10/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में जारी किसान आंदोलन आज 78वें दिन में प्रवेश कर गया है, तो वहीं दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रेली के दौरान हुई हिंसा के मामले में आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू (deep sidhu) कि गिरफ्तारी के बाद अन्य चिन्हिंत आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में अब दिल्ली हिंसा के आरोपी लक्खा सिधाना (Lakha sidhana) ने फेसबुक लाइव आकर आंदोलन को लेकर चिंता जाहिर की है।

पंजाब के कांग्रेस सांसद कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए लाएंगे प्राइवेट बिल

सिधाना ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि किसान आंदोलन की शुरुआत पंजाब से हुई थी, लेकिन अब ये दूसरे  लोगों के हाथों में जा रहा है। यही कारण है कि किसान संगठनों में फूट पड़ने लगी है। उन्होंने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे एक साथ आकर आंदोलन को मजबूत करें। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्य में हरियाणा और राजस्थान के लोग पूरी मजबूती के साथ लगे हुए हैं। दोनों राज्यों में आंदोलन को धार देने के लिए महापंचायत कर रहे हैं, वहीं दूसरी और पंजाब में इस सोच में फंसे हुए हैं कि कौन सही है और कौन गलत है।

दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी,दीप सिद्धू को 7 दिन के रिमांड पर कोर्ट ने भेजा

सिधाना ने कहा केंद्र के तीन नए कानूनों के खिलाफ सबसे पहले पंजाब से आवाज उठी, इसके बाद ही पंजाब में करीब 31 किसान संगठनों ने एक साथ आकर आंदोलन को मजबूत करने का काम किया, लेकिन दिल्ली हिंसा के बाद से हर दिन ये आंदोलन कमजोर होता गया और आज टूटने की स्थिति पर पहुंच गया है।

आंदोलनजीवी पर राकैश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- सरकार बंद करे जुमलाबाजी,किसानों की सुने

सिधाना ने अपनी पूरी वीडियो को दौरान किसान संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन को बनाए रखने के लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कई युवाओं ने आंदोलन में मेरा साथ दिया, मैं उन सभी को का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। मालूम हो कि लक्खा सिधाना दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक है, दिल्ली पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.