नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों को लेकर विपक्ष यूपी की भाजपा सरकार पर हमलावर है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया और मांग की कि अजय कुमार मिश्रा को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से ‘‘तत्काल’’ हटाया जाए ताकि उत्तर प्रदेश की घटना मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके। आप ने यह भी मांग की कि मिश्रा के बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए जो इस मामले में एक आरोपी है। किसानों के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में आठ व्यक्तियों की मौत हो गई।
AAP Chief Spokesperson Shri @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/U37Ejiz4za — AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2021
AAP Chief Spokesperson Shri @Saurabh_MLAgk Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/U37Ejiz4za
चुनावी बांड योजना के खिलाफ याचिका पर सुनवाई दशहरे की छुट्टियों के बाद करेगा सुप्रीम कोर्ट
वहीं, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार ने भी इशारों में तंज भरा ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'हर बात पर बकवास करने वाले प्रचारमंत्री जी किसानों की मौत पर चुप हैं। उनकी चुप्पी का राज शायद ये तो नहीं कि वो किसानों का अन्न नहीं, बल्कि बेईमानों का कमीशन खाते हैं।'
हर बात पर बकवास करने वाले प्रचारमंत्री जी किसानों की मौत पर चुप हैं। उनकी चुप्पी का राज शायद ये तो नहीं कि वो किसानों का अन्न नहीं, बल्कि बेईमानों का कमीशन खाते हैं। — Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) October 4, 2021
हर बात पर बकवास करने वाले प्रचारमंत्री जी किसानों की मौत पर चुप हैं। उनकी चुप्पी का राज शायद ये तो नहीं कि वो किसानों का अन्न नहीं, बल्कि बेईमानों का कमीशन खाते हैं।
‘पेंडोरा पेपर्स’ ने तेंदुलकर, अंबानी समेत सैकड़ों भारतीयों के विदेशी वित्तीय लेन-देन का किया पर्दाफाश
उधर, आप ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थिति से निपटने के तरीके पर सवाल उठाये और आरोप लगाया कि जिस तरह से इंटरनेट सेवाओं को अवरुद्ध किया गया है और विपक्षी नेताओं के साथ-साथ मीडियार्किमयों को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका गया है, यह उस स्थिति की याद दिलाता है जो पिछले साल हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद सामने आयी थी। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से, यह हाथरस मॉडल है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार, दोनों लखीमपुर खीरी ङ्क्षहसा की घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।’’
आर्यन खान को ड्रग्स मामले में कोर्ट से नहीं मिली राहत, NCB की हिरासत में भेजा
उन्होंने आरोप लगाया कि लखीमपुर में हर कोई मिश्रा की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानता है, जिन्होंने हाल ही में किसानों को खुली धमकी देकर उनसे उनकी पृष्ठभूमि का पता लगाने के लिए कहा था। भारद्वाज ने कहा, ‘‘जब लखीमपुर के लोगों ने मुझे बताया कि वह (मिश्रा) किस तरह की आपराधिक पृष्ठभूमि से आते हैं, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि वह सांसद कैसे बन गए और यह कैसे संभव है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया। मिश्रा को तुरंत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से हटाया जाना चाहिए।’’
I strongly condemn the 'massacre' of our KISAN in Lakhimpur Kheri by Minister's son & his goons. Such an incident is a blot on Democracy. Only ‘Goonda Tantar & Goli Tantar’ prevails in BJP raaj No one is above the law. These killers should be booked under IPC 302:@BhagwantMann pic.twitter.com/kTkuAjB19s — AAP Punjab (@AAPPunjab) October 4, 2021
I strongly condemn the 'massacre' of our KISAN in Lakhimpur Kheri by Minister's son & his goons. Such an incident is a blot on Democracy. Only ‘Goonda Tantar & Goli Tantar’ prevails in BJP raaj No one is above the law. These killers should be booked under IPC 302:@BhagwantMann pic.twitter.com/kTkuAjB19s
किसानों और उप्र की योगी सरकार में समझौता, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा और नौकरी
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि वह इस मामले पर चुप क्यों हैं? उन्होंने मिश्रा को अपने मंत्रिपरिषद से क्यों नहीं हटाया? हर विपक्षी नेता को वहां (लखीमपुर) जाने से क्यों रोका जा रहा है? इंटरनेट सेवाएं क्यों बंद कर दी गई हैं। यहां तक कि लखीमपुर में किसी को फोन करना भी अब इतना मुश्किल हो गया है। ये सभी चीजें हमें हाथरस की घटना की याद दिलाती हैं।’’ आप नेता ने कहा कि उनकी पार्टी लखीमपुर हिंसा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी और सोमवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मोमबत्ती के साथ विरोध प्रदर्शन करेगी और यह मांग करेगी कि मिश्रा को मंत्रिपद से तत्काल हटाया जाए, उनके बेटे की गिरफ्तारी हो जो मामले में आरोपी है, इंटरनेट सेवाएं बहाल की जाए, उन सभी लोगों को अनुमति दी जाए जो लखीमपुर जाकर रविवार की हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी का किसानों की हत्याओं के विरोध में जंतर मंतर पर Candle Light मार्च प्रदर्शन! Modi सरकार द्वारा किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को AAP किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। - @AapKaGopalRai #लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/3HORaP2cir — AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2021
आम आदमी पार्टी का किसानों की हत्याओं के विरोध में जंतर मंतर पर Candle Light मार्च प्रदर्शन! Modi सरकार द्वारा किसानों के ऊपर हो रहे अत्याचार को AAP किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। - @AapKaGopalRai #लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/3HORaP2cir
इससे पहले दिन में, आप सांसद संजय सिंह ने मांग की कि मिश्रा को तुरंत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद से हटाया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हिंसा की निष्पक्ष जांच हो। आप नेता ने यह भी कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने रोका जब वह रविवार को मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। रविवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की ङ्क्षहसा में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें से चार किसान कथित रूप से वाहन से कुचले गए जबकि एक काफिले में शामिल भाजपा के चार कार्यकर्ताओं को पीट पीट कर मार डाला गया। किसान नेताओं ने दावा किया है कि मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उन कारों में से एक में थे, जिससे उन्होंने कुछ प्रदर्शनकारियों को टक्कर मार दी थी।
आम आदमी पार्टी, पंजाब का Delegation 3 मांगे रखने #Lakhimpur जा रहा है- ▪️भाजपा के लाड़ले बेटे, जिसने किसानो को रौंद दिया, उसे गिरफ्तार किया जाए ▪️मामले की Judicial Probe करवाई जाए ▪️गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाए -@raghav_chadha pic.twitter.com/SsLz0ades9 — AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2021
आम आदमी पार्टी, पंजाब का Delegation 3 मांगे रखने #Lakhimpur जा रहा है- ▪️भाजपा के लाड़ले बेटे, जिसने किसानो को रौंद दिया, उसे गिरफ्तार किया जाए ▪️मामले की Judicial Probe करवाई जाए ▪️गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को तुरंत बर्खास्त किया जाए -@raghav_chadha pic.twitter.com/SsLz0ades9
हालांकि, अजय मिश्रा ने कहा कि वह और उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं थे जैसा कि कुछ किसान नेताओं ने आरोप लगाया है और इसे साबित करने के लिए उनके पास फोटो और वीडियो सबूत हैं। आप नेता सिंह ने यह भी मांग की कि अदालत की निगरानी में ङ्क्षहसा की घटना की विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि हिंसा में मारे गए प्रत्येक किसान के आश्रितों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए और घटना में घायल हुए लोगों को भी उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। सिंह ने यह भी मांग की कि केंद्र सरकार को उन तीन ‘‘काले कृषि कानूनों’’ को वापस लेना चाहिए जिनके खिलाफ किसान पिछले 10 महीनों से विरोध कर रहे हैं।
किसानों को कुचलना और विपक्ष की आवाज दबाना क्या भाजपा की नई रणनीति है? : संजय राउत
उन्होंने सवाल किया, ‘‘मामले में निष्पक्ष जांच कैसे की जा सकती है जब आरोपी के पिता, जिनके तहत सीबीआई और पुलिस आती है, अपने पद पर बने रहते हैं?’’ आप नेता ने कहा कि उन्हें पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सीतापुर के बिसवां में तड़के करीब 2.30 बजे रोका जब वह हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलने और अपनी संवेदना व्यक्त करने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। सिंह ने कहा, ‘‘यह तानाशाही है। यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सांसद ङ्क्षहसा में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों से नहीं मिल सकता और शोक व्यक्त नहीं कर सकता। मैं यहां से हटने वाला नहीं हूं। मैं यहीं रहूंगा।’’
भाजपा सरकार को नेताओं को लखीमपुर खीरी ‘जाने से रोकने का अधिकार नहीं’ : माकपा
आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुलिस द्वारा सिंह को रोकने के बाद यह कहते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा कि लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार के सदस्यों के आंसू उन पर भारी पड़ेंगे। सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘किसान मारे गए, और सांसद संजय सिंह, जो उन किसानों के परिवार के सदस्यों से मिलने और शोक व्यक्त करने के लिए जा रहे थे, उन्हें देर रात से सड़क किनारे रोक दिया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘योगी जी, किसानों के परिवार वालों के आंसू आप पर भारी पड़ेंगे।’’
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा
पाकिस्तान: इमरान खान की न्यायिक हिरासत और 14 दिन बढ़ाई गई
MP विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सिंधिया बोले, मैं BJP का...
लड़कियों के लिए भविष्य के नए दरवाजे खोलना सरकार की नीति: PM मोदी
भारतीयता बोध के भाव को बनाए रखने के लिए हिन्दुत्व आवश्यक: डॉ....
MP: BJP की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात MP को जगह,...