Wednesday, May 31, 2023
-->
lakme-fashion-week-arjun-malaika-seen-in-front-of-the-video

Lakme Fashion Week: एक साथ नजर आए अर्जुन- मलाइका, सामने आया Video

  • Updated on 8/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  इन दिनों मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में काफी जोरों पर है। जिसकी रोज एक ना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।  ऐसे में इस बार हाल ही में यहां अर्जुन कपूर और मलाइका  अरोड़ा को एक बार फिर से साथ देखा गया है। जिसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहे है। 

डर की असल वजह का पर्दाफाश करती है Netflix की सीरीज 'घोल'

 बता दें कि लक्मे फैशन वीक 2018 (Lakme Fashion Week 2018) में फैशन डिजाइनर कुणाल रावल के शो में वरुण धवन को चीयर करने के लिए अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर पहुंचे थे। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा फ्रंट रो में एक साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो वरुण धवन को  चीयर करते भी नजर आए। 

 

#malaikaarorakhan #arjunkapoor and #jhanvikapoor for @kunalrawaldstress @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Aug 25, 2018 at 9:31am PDT

वहीं बॉलीवुड फिल्म धड़क से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर ने यहीं से रैम्प पर भी एंट्री ले ली है। इसके अलावा वो अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ शो का लुफ्त उठाती नजर आईं। यहां गौर करने वाली बात ये थी कि इस दौरान अर्जुन कपूर के साथ मलाइका अरोड़ा भी थीं।

LFW 2018- अर्जुन-मलाइका ने साथ में एंजॉय किया फैशन शो

 

सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन के बीच चल रहे अफेयर्स के चर्चाओं से पहले ही सोशल मीडिया का माहौल काफी गर्म था। उसके बाद अब अर्जन और मलाइका का यह वीडियो देखकर  क बार फिर से ये दोनों को लेकर कई सारी बाते हो रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इनकी वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।

बिकने वाला है RK स्टूडियो, ऋषि बोले- दिल पर पत्थर रखकर लिया फैसला

हाल ही में  अर्जुन और मलाइका ने इंस्ट्राग्राम पर एक दूसरे की तस्वीरों को  लाइक किया है। जिसके बाद दोनों के करीब आने की खबरें सामने आई थी । वैसे इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.