Wednesday, Dec 06, 2023
-->
lalu-yadav-announces-rjd-party-s-sarvesarva

लालू यादव ने राजद के अगले सर्वेसर्वा को लेकर किया बड़ा ऐलान

  • Updated on 10/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी के सर्वेसर्वा का ऐलान कर दिया है। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू ने कहा, "अब से मेरे बाद पार्टी में तेजस्वी ही सर्वेसर्वा होंगे, यही आगे के सभी फैसले लेंगे।"

दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

  •  

राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल की 2 दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि किसी भी अहम या नीतिगत मामलों पर अब केवल तेजस्वी यादव ही अपनी बात रखेंगे। 

प्रशांत किशोर ने जदयू का कांग्रेस में विलय कर लेने को कहा था : नीतीश

इसके साथ लालू ने कहा कि पार्टी के सभी साथियों से तेजस्वी ने कहा कि एकता के साथ रहिए। एकता में ही शक्ति है, इस कारण हमें एकजुट रहना है। हम लोगों को इधर-उधर नहीं झांकना चाहिए। कुछ भी बोलने से पहले संभल कर बोलें। हम लोगों ने फैसला लिया है कि किसी भी मुद्दे पर बयान मीडिया में अब तेजस्वी यादव ही देंगे।

RSS प्रमुख सिर्फ ऊंची जाति के लोग क्यों बनते हैं? : AAP

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में ही बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होने की संभावना थी। इसके लिए प्रस्ताव बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया था, लेकिन बैठक में उनके ही नहीं पहुंचने पर तेजस्वी के संबंध में फैसला नहीं हो सका। 

मैं बेहद धार्मिक आदमी हूँ, मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था... - केजरीवाल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.