Sunday, Oct 01, 2023
-->
last date of application for neet ug exam extended till may 15

नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ी

  • Updated on 5/3/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के चिकित्सा संस्थानों में संचालित मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 17 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट यूजी) 2022 का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 6 मई के स्थान पर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएगी नीट यूजी परीक्षा 
नीट यूजी परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। बता दें इस वर्ष नीट यूजी को हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू समेत 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। नीट परीक्षा देश के 543 और विदेश के 14 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.