Wednesday, Mar 22, 2023
-->
lata mangeshkar came forward openly on her relationship with savarkar

सावरकर के साथ अपने रिश्तों को लेकर बेबाक बोलीं लता मंगेशकर

  • Updated on 9/20/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने वीर सावरकर के साथ अपने पुराने रिश्ते पर खुलकर ट्वीट किया है। गौरतलब है कि लता मंगेशकर ने वीर सावरकर के साथ अपने रिश्ते की बात कही थी।

'नच बलिये 9' के सेट पर अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने दोबारा रचाई शादी...

भारत रत्न सहित तमाम श्रेष्ठ पुरस्कारों से सम्मानित गायिका लता मंगेशकर ने वीर सावरकर को लेकर एक अहम ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में वीर सावरकर के साथ घनिष्ठ रिश्ते की पुष्टि की है।

यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'लूटकेस' का ट्रेलर किया शेयर

लता मंगेशकर ने उनके जन्म दिन पर सावरकर को शुभकामनाएं देते हुए कहा था, 'जो लोग सावरकर के विरोध में बोल रहे हैं वे नहीं जानते कि सावरकर कितने बड़े देशभक्त और स्वाभिमानी थे।' लता मंगेशकर ने सावरकर के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है, 'वीर सावरकर और हमारे परिवार के बीच घनिष्ठ संबंध थे। इसीलिए उन्होंने हमारे पिता जी के नाटक कंपनी के लिए नाटक( सन्यस्त खड्ग ) लिखा था। ट्वीट के साथ लता ने नाटक एक गाना भी पोस्ट किया है।'

बता दें, दक्षिणपंथी विचारधारा समर्थकों द्वारा हर वर्ष वीर सावरकर का जन्मदिन 28 मई को मनाया जाता है। लता की यह ट्वीट एक ऐसे समय पर आया है, जब देशभर में विपक्ष द्वारा वीर सावरकर को लेकर लगातार विरोध होता रहा है। शिवसेना ने वीर सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावरकर को लेकर कहा था कि अगर सावरकर भारत के प्रधानमंत्री रहते तो भारत पाक का विभाजन नहीं होता।

comments

.
.
.
.
.