Thursday, Mar 30, 2023
-->
latest-of-share-market-sensex-ups-by-220-points

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में उछाल, डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

  • Updated on 9/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  शुक्रवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। निफ्टी 11,484.8 तक पहुंचने में कामयाब रहा जबकि सेंसेक्स ने 38,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ। 

बायर्स के लिए खुशखबरी, अब ये कंपनी पूरा करेगी आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 189 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 37,907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 11,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

माल्या और जेटली मामले पर कांग्रेस के वार के बाद स्वामी ने ट्वीट कर फोड़ा बम

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी शेयर्स (2.41 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (0.86 फीसद), ऑटो (0.88 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.99 फीसद), एफएमसीजी (0.26 फीसद), मेटल (1.70 फीसद), फार्मा (1.62 फीसद), पीएसयू बैंक (1.71 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.82 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है। इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है। शुक्रवार को रुपये ने एक डॉलर के मुकाबले 49 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.