Tuesday, May 30, 2023
-->
launch-of-loveratri-trailer-on-a-large-scale

बड़े पैमाने पर लॉन्च होगा लवरात्रि का ट्रेलर, ऐसे की गई खास तैयारी

  • Updated on 8/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नवोदित कलाकार आयुष शर्मा और वारिना हुसैन अभिनीत सलमान खान फिल्म्स की "लवरात्री" का ट्रेलर सबसे बड़े पैमाने पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर को एक साथ 10 शहरों में रिलीज किया जाएगा।

एक तरफ मुंबई और दिल्ली में एक कार्यक्रम के साथ रंगीन ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, तो वही अहमदाबाद में थाल्तेज, कोलकाता में जसौर, पुणे में मार्केटसिटी, चंडीगढ़ में एलेन्टे, इंदौर में ट्रेजर आईलैंड, बैंगलोर में कोर्मंगल, लखनऊ में सहारगंज और बड़ौदा के ईवा मॉल में एफबी लाइव के जरिये "लवरात्री" का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।

'भारत की हाउस वाइफ हैं देश की सबसे बड़ी CEO' : ऐश्वर्या राय बच्चन

ट्रेलर को संबंधित शहरों के पीवीआर सिनेमाघरों में एक एफबी लाइव के साथ वर्चुअली लॉन्च किया जाएगा। टीजर और रंगीन पोस्टर का अनावरण करने के बाद, निर्माता अब आयुष शर्मा और वारिना हुसैन अभिनीत फिल्म लवरात्री का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सबसे अनोखे तरीके से रिलीज करने के लिए तैयार है।

गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक ड्रामे की प्रेम कहानी का आगाज नवरात्रि के शुभ अवसर से शुरू होता है। नवरात्रि के रंगीन त्यौहार की झलक देते हुए, फ़िल्म के पोस्टर में बॉलीवुड की इस नई जोड़ी के बीच एक शानदार केमिस्ट्री साफ़ दिखाई दे रही थी। त्यौहार के अवसर पर रिलीज होने वाली लवरात्री में नवरात्रि का सार देखने मिलेगा जिसमें गरबा फ़िल्म की अहम जड़ है।

अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले दोनों कलाकारों को ट्रेनिंग सेशन से गुज़रना पड़ा था। इसके साथ ही आयुष अपनी और वारिना के डांस सेशन की भी कई तस्वीरें और वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर चुके है।

'गोल्ड' में अक्षय कुमार की है कड़ी मेहनत, मेकर्स ने जारी किया Video

नीरेन भट्ट द्वारा लिखित यह फ़िल्म अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है जो "लवरात्री" के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपनी शुरुवात कर रहे है। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है और 5 अक्टूबर, 2018 के दिन नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.