Tuesday, Dec 12, 2023
-->
launching-of-diljit-dosanjh-wax-statue-in-madam-tussaud-museum-delhi

'पंजाब दे जट्ट' दिलजीत का लगा मैडम तुसाद में वैक्स स्टैच्यू, Twitter पर कुछ यूं जाहिर की खुशी

  • Updated on 3/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब के सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में अपनी पहचान बनाकर अब जानी मानी मैडम तुसाद के म्यूजियम में भी जा पहुंचे हैं। सबका दिल जीत चुके दिलजीत का वैक्स स्टैच्यू दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लग चुका है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@diljitdosanjh #diljitdosanjh #madametussads #waxstatue #statue #bollywoodactor #celeb

A post shared by Navodaya Times (@navodayatimes) on Mar 29, 2019 at 4:33am PDT

अभिनेता जॉन अब्राहम बाइकर्स पर बनाएंगे फिल्म

गुरुवार को दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में दिलजीत का वैक्स स्टैच्यू लॉन्च किया गया। जिसकी लॉन्चिग के लिए खुद दिलजीत वहां पहुंचे। इसके साथ ही मैडम तुसाद के म्यूजियम में दिलजीत पगड़ी पहनने वाले पहले शख्स बने। इस बात की खुशी उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की।

इस स्टैच्यू में वह पुत्त जट्ट दा के लुक में नजर आ स रहे हैं। लॉन्चिग के दौरान उनके कपड़ो और फिटनेस भी आकर्षण का केंद्र बने। दिलजीत महंगे कपड़ों के लिए काफी जाने जाते है और उनकी फिटनेस युवाओं में चर्चा का मुद्दा है। फिर चाहे बात उनके जूतों की करें या उनके महंगे चश्मों की, सभी काफी एक्सपेंसिव होते हैं।

सलमान खान ने लॉन्च की 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' नाम से फिटनेस उपकरणों की रेंज

Navodayatimes

उनके फंकी जैकेट की बात करें तो उनकी कीमत लगभग 1 लाख से ऊपर की ही होती है। लोग उन्हें पंजाब का शाहरुख खान भी करते हैं। जल्द ही कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ आने वाली है। इस फिल्म के निर्माताओं ने इस बात की जानकारी दी। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, अर्जुन पटियाला 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.