Monday, Oct 02, 2023
-->
lav agarwal bulletin corona virus covid 19 positive after amit shah questions health rkdsnt

Covid 19 बुलेटिन देने वाले लव अग्रवाल भी निकले कोरोना पॉजिटिव, सिस्टम पर उठे सवाल

  • Updated on 8/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लव अग्रवाल ने खुद ही इस बात की जानकारी दी है।

प्रशांत भूषण मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर योगेंद्र यादव ने उठाए सवाल

उन्होंने ट्वीट किया, 'डियर ऑल, आप सभी को सूचित करता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। दिशानिर्देशों के अनुसार होम आइसोलेशन में हूं। मैं अपने सभी दोस्तों एवं सहयोगियों से अनुरोध करता हूं कि वे स्वयं की देखभाल करें। स्वास्थ्य टीम की ओर से कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग किया जाएगा। जल्द मुलाकात होगी।'

राजस्थान बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय : हाई कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला

प्राइवेट ट्रेनों के किराए पर रेगुलेटर बनाने से रेलवे का इनकार, कंपनियों की होगी बल्ले-बल्ले!

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। यूपी के एक मंत्री का तो कोरोना की वजह से देहांत भी हो चुका है। इसके अलावा कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।  ऐसे में सवाल उठ रहे हैं, जब मंत्री और नौकरशाह तक कोरोना से खुद को नहीं बचा पर रहे हैं, तो आम जनता का क्या हाल होगा। बता दें कि देश में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम होने का नाम ले रहा है। 

यूपी के विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

प्रशांत भूषण केस में SC का फैसला संवैधानिक लोकतंत्र को कमजोर करने वाला : येचुरी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.