Monday, Dec 11, 2023
-->
lav kush ramlila delhi coronavirus pandemic kmbsnt

लव कुश रामलीला के लिए हुआ शस्त्र पूजन, 72 घंटे में मंचन की अनुमति मिलने की उम्मीद

  • Updated on 9/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के दौर में इस साल जब सभी त्योहारों के रंग फीके पड़ रहे हैं वहीं लवकुश रामलीला (Ramlila) मंचन की तैयारियां जोरों पर हैं। लवकुश रामलीला की ऐतिहासिक तैयारियों के चलते व कोरोना से निजात पाने के लिए आज विधिवत संकट मोचन हनुमानजी के गदे का पूजन सिविल लाइन्स में किया गया।

लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में  इस महापूजन में सचिव अर्जुन कुमार, लीला मंत्री राजू सिंह, पंडित अशोक वशिष्ट,उपप्रधान सत्यभूषण जैन, अशोक कटारिया,दिनेश शर्मा, दीनानाथ सोनकर आदि उपस्थित रहे।

BJP अध्यक्ष नड्डा ने की नई टीम घोषणा, पूनम महाजन की जगह लेंगे तेजस्वी सूर्या

अगले 72 घंटे में मिलेगी लीला के मंचन की अनुमति
पूजन के अवसर पर अशोक अग्रवाल ने सरकार, प्रशासन व पुलिस से आशा व्यक्त की कि अगले 72 घंटे मे हमे लीला करने की प्रशासन की ओर से अनुमति भी मिल जाएगी। लीला आयोजन के लिए रोज विधिवत कश्मीरी गेट महाराजा अग्रसेन पार्क मे कलाकार अभ्यास कर रहे है। पात्रों के लिए विशेष पोशाक व सामग्री तैयार है।

दिल्ली के हर घर में 24 घंटे पानी की सप्लाई के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया ये कदम

मनोज तिवारी और रवि किशन भी लेंगे रामलीला में भाग
लवकुश लीला सचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपरष्ट्रपति वैकैया नायडू, व अन्य रामभक्त नेताओ को लीला मे निमंत्रण भेजा जा चुका है। इस बार लीला में केंद्रीय राज्यमंत्री फगन सिंह कुलस्ते,राजस्थान के सांसद अर्जुन लाल मीणा ,बीजेपी नेता विजय जौली इंद्र, गगन मालिक राम बनेगे, भोजपुरी अभिनेत्री पायस्त पंडित सीता रूप मे अभिनय करेंगी। सांसद मनोज तिवारी व रवि किशन भी लीला में अभिनय करेंगे।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.