Saturday, Mar 25, 2023
-->
law and order strong in uttar pradesh, conducive environment for investment: yogi

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत, निवेश के लिए अनुकूल माहौल: योगी

  • Updated on 1/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश को निवेश के लिहाज से एक सुरक्षित स्थल बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को उद्योगपतियों से कहा कि प्रदेश में मजबूत कानून-व्यवस्था है इसलिए डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भू-माफियाओं से मुक्त हो चुका है।

बिल्कीस बानो मामला : न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी ने फिर सुनवाई से खुद को अलग किया

योगी ने कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि 2017 से पहले यहां हर दूसरे दिन दंगे होते थे। अब राज्य में कानून-व्यवस्था बहुत मजबूत है। हमने भू-माफिया रोधी कार्यबल का गठन किया है और उनके कब्जे से 64,000 हेक्टेयर भूमि मुक्त कराई है।'' मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी ‘गुंडा' किसी कारोबारी या ठेकेदार से वसूली नहीं कर सकता है और न ही उन्हें परेशान कर सकता है।

कंझावला कांड : पीड़ित परिवार से मिलकर सिसोदिया ने परिजन को सरकारी नौकरी का वादा किया 

उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि राजनीतिक चंदा भी जबर्दस्ती नहीं लिया जा सकता।'' लखनऊ में 10-12 फरवरी को होने जा रहे तीन दिन के उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का प्रचार करने के लिए मुख्यमंत्री आठ दिन तक रोडशो करेंगे। योगी ने कहा, ‘‘हमारे दल 16 देशों और 21 शहरों में गए जहां निवेशकों को निवेशक सम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित किया। हमें राज्य के लिए अबतक 7.12 लाख करोड़ रुपये के निवेश के आशय पत्र मिल चुके हैं।''

चंपत राय के राहुल की तारीफ करने पर कांग्रेस ने कहा: क्या यह उप्र में जलवायु परिवर्तन का संकेत

उत्तर प्रदेश में सड़क, रेलवे और हवाई संपर्क को बढ़िया बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे निवेशकों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक आसान पहुंच मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह देश का इकलौता ऐसा राज्य होने जा रहा है जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे। देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भी उत्तर प्रदेश में है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की क्षेत्र विशेष के लिए 25 प्रोत्साहन नीतियां हैं जो निवेशकों को राज्य में व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित करती हैं। 

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ CBI जांच का निर्देश देने संबंधी हाई कोर्ट का आदेश निरस्त

comments

.
.
.
.
.